मुजफ्फरपुर: बिजली उपभोक्ताओं को बिल सुधार करवाने में पसीना छूट रहा है. माड़ीपुर बिजली कार्यालय में शुक्रवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी. कुछ लोगों का तो बिल सुधार हाथो-हाथ हो गया. तो कुछ की शिकायत नोट कर ली गई. उन्हें कुछ दिनों का समय दिया गया. कंपनी के पीआरओ प्रवीण पांडे ने बताया, कैंप में कुल 575 लोग पहुंचे.
इनमें से 425 का तुरंत समाधान कर दिया गया. 150 उपभोक्ताओं की शिकायत नोट की गई. कंपनी के पीआरओ प्रवीण पांडे ने बताया, चूंकि 150 उपभोक्ताओं का बिल विद्युत बोर्ड के समय का है.
इसे सुधार के लिए उनके पास भेज दिया जायेगा. वहां से सुधार के बाद उपभोक्ताओं को सूचित किया जायेगा. पीआरओ ने बताया कि शनिवार को कैंप में बुजुर्ग व महिला उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं होगी.