22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े दस लाख बच्चों के माता-पिता लेंगे मतदान की शपथ

मुजफ्फरपुर: जिले के स्कूलों में बिहार दिवस पर शनिवार को साढ़े दस लाख बच्चों के माता-पिता मतदान करने की शपथ लेंगे. अभिभावक शपथ लेंगे कि लोकसभा चुनाव 2014 में वोट डालने जरूर जायेंगे. प्रारंभिक स्कलों के 8.64 लाख बच्चों के माता- पिता व हाइ स्कूलों के 1.75 लाख बच्चों के माता-पिता मतदान की शपथ लेंगे. […]

मुजफ्फरपुर: जिले के स्कूलों में बिहार दिवस पर शनिवार को साढ़े दस लाख बच्चों के माता-पिता मतदान करने की शपथ लेंगे. अभिभावक शपथ लेंगे कि लोकसभा चुनाव 2014 में वोट डालने जरूर जायेंगे. प्रारंभिक स्कलों के 8.64 लाख बच्चों के माता- पिता व हाइ स्कूलों के 1.75 लाख बच्चों के माता-पिता मतदान की शपथ लेंगे. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.

विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों ने भी तैयारी पूरी कर ली है. कार्यक्रम के लिए प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम के लिए 10 हजार, प्राथमिक स्कूलों में दो हजार व मध्य विद्यालयों के लिए पांच हजार रुपये दिये गये हैं. वहीं, हाइ स्कूलों में विद्यालय विकास कोष से खर्च किया जायेगा. हालांकि, कुछ स्कूलों में राशि नहीं पहुंची है.

प्रारंभिक स्कूलों में विद्यालय शिक्षा समिति के खाते की राशि से बिहार दिवस कार्यक्रम मनाया जा सकता है. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीइओ मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने जिले के सभी हाइ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ डीएन हाइ स्कूल में बैठक की. वहीं, सभी स्कूलों के लिए प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा से मिली गाइड लाइन उपलब्ध कराया. बिहार दिवस के लिए जारी मतदान शपथ पत्र, गीत, प्राथमिक, मध्य व हाइ स्कूलों के लिए 11 सूत्री संकल्प पत्र उपलब्ध कराया गया. मौके पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा, डीपीओ लेखा व योजना मीना कुमारी मौजूद थे. जिला स्तरीय प्रभात फेरी में प्रारंभिक स्कूलों के एक हजार व हाइ स्कूलों के एक हजार बच्चे भाग लेंगे.

वहीं, डीएन हाइस्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. डीइओ ने बताया कि किसी भी हाल में स्कूलों को बंद नहीं करना है. स्कूलों में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी भाग लेना है. जिन स्कूलों में कार्यक्रम नहीं होगा, उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई होगी. यह कार्यक्रम सांस्कृतिक उत्सवी माहौल में होगा. कार्यक्रम बिल्कुल गैर राजनीतिक होगा. मतदाताओं के बीच राजनीतिक प्रभाव नहीं मनायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नाटक, संगीत, खेलकूद को प्राथमिकता दी गई है. पर्यावरण बचाव का भी संकल्प दोहरायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें