बाइक नहीं मिलने पर जान से मार डालने की धमकी दी जाती थी. उनकी दूसरी पुत्री शादी अगामी 10 जून को है. इस शादी में शामिल होने के लिए उनका पुत्र रोहित कुमार अपनी बहन को बुलाने पांच जून को उसके घर गया. तब देखा कि घर में ताला लटका हुआ है. पड़ोसियों से जानकारी मिली कि चार जून को उनकी पुत्री की हत्या कर शव को जला दिया गया है व घर के सभी लोग लापता हैं.
इस मामले में उन्हाेंने अपने दामाद टुनटुन महतो, उसके भाई सोनेलाल महतो, सुदामा महतो, संतु महतो,मंटु महतो,ओमप्रकाश महतो, रूखा महतो व सुरेन्द्र महतो को आरोपित किया है.