17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फपुर में स्मैक के अड्डे पर पुलिस ने की छापेमारी, कई बड़े धंधेबाजों की मिली गुप्त जानकारी

मुजफ्फपुर में काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने स्मैक के अड्डे पर कार्रवाई की है. इसमें पुलिस ने नशा करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 28 पुड़िया स्मैक भी बरामद किया है. पुलिस ने मामले में चारों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने सादपुरा में शुक्रवार की रात स्मैक के अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान महामाया चौक के पास नशा करते चार लोगों को पकड़ा और उनके पास से 28 पुड़िया स्मैक भी बरामद की गयी. आरोपितों में सादपुरा किला मस्जिद निवासी मो आरिफ, सादपुरा ख्वाजा टोला निवासी इम्तियाज, सादपुरा लोहार टोला निवासी मनीष कुमार व बबलू कुमार शामिल हैं. दारोगा मो. नसीम अंसारी के बयान पर शनिवार को चारों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

कई धंधेजारों की मिली जानकारी

दारोगा नसीम अंसारी ने बताया कि वे गश्ती कर रहे थे. इसी दौरान महामाया चौक के पास पुलिस को देख कर चारों छिपने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद वे भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरिफ और इम्तियाज के पास से आठ-आठ पुड़िया, मनीष और बबलू के पास से छह-छह पुड़िया स्मैक बरामद हुई है. थानेदार दिगंबर कुमार ने बताया कि चारों स्मैक की खरीद बिक्री करते हैं. पूछताछ में सभी ने स्मैक खरीदने व बेचने वाले कई धंधेबाजों के नाम की जानकारी दी है. पुलिस नाम व पते का सत्यापन कर रही है. सभी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.

छह बोतल विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड में पुलिस ने छापेमारी कर छह बोतल विदेशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान लकड़ीढाही चंदवारा निवासी सुरेश कुमार, पुरानी गुदरी शनि मंदिर निवासी किशुन महतो और किशुन महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों के पास से छह बोतल विदेशी शराब भी जब्त की है. प्रशिक्षु दारोगा रमण राज के बयान पर तीनों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

लकड़ीढ़ाही में शराब के साथ डिलिवरी ब्वॉय गिरफ्तार

वहीं सिकंदरपुर ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम लकड़ीढाही से बूढ़ी गंडक नदी किनारे जाने वाली कच्ची सड़क से शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नंद कुमार सहनी के रूप में हुई है. तलाशी में उसके पास से दो बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी है. वह लकड़ीढाही चंदवारा का रहने वाला है. ओपीध्यक्ष हरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें