10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर गंगा पुल पर 15.37 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगेर पुलिस की निशानदेही पर बेगूसराय पुलिस ने रघुनाथपुर में की छापेमारी, गांजा बरामद

मुंगेर पुलिस की निशानदेही पर बेगूसराय पुलिस ने रघुनाथपुर में की छापेमारी, गांजा बरामद. प्रतिनिधि, मुंगेर, गंगा पुल पर मंगलवार की देर शाम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15.37 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसमें एक नाबालिग शामिल है. गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस ने दो मोबाइल व एक बाइक भी जब्त किया है. साथ ही मुंगेर पुलिस की निशानदेही पर बेगूसराय पुलिस ने रघुनाथपुर में छापेमारी कर गांजा बरामद किया है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेगूसराय की ओर से कुछ युवक बाइक से अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर मुंगेर में डिलिवरी देने आ रहा है. एसडीपीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके द्वारा श्रीकृष्ण सेतु चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया. जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. जब तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से प्लास्टिक के दो छोटे पैकेट में भूरा रंग का स्मैक बरामद किया गया. जिसका वजन 15.37 ग्राम था. पुलिस ने दो मोबाइल व एक बाइक जब्त किया. गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला प्रवीण राय का पुत्र शौलत कुमार है. जबकि एक नाबालिग है. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह डिलिवरी ब्याॅज है. रघुनाथपुर से स्मैक लेकर मुंगेर में एक व्यक्ति को डिलिवरी करना था, लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सहित अन्य शामिल थे.

बेगूसराय में हुई छापेमारी में गांजा हुआ बरामद

एसपी ने बताया कि पूछताछ में शौलत ने उक्त कारोबारी का नाम बताया. जिससे स्मैक लेकर वह डिलिवरी करने मुंगेर आ रहा था. जिसके बाद मुंगेर पुलिस ने बेगूसराय पुलिस से संपर्क किया और वहां की पुलिस ने रघुनाथपुर में बिट्टू कुमार व एक अन्य के घर छापेमारी की. हालांकि वहां से स्मैक तो बरामद नहीं हुआ, लेकिन 27 ग्राम गांजा पुलिस ने बरामद किया. जबकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसे लेकर बेगूसराय जिले में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने पिछले दिनों छह स्मैक कारोबारी व स्मैकर्स को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर में सुमित कुमार के घर छापेमारी कर स्मैक की बरामदगी की.

शहर के कई स्थानों को पुलिस हॉट स्पॉट के रूप में किया चिह्नित

एसपी ने बताया कि यह बात सही है कि हाल के दिनों में स्मैक का प्रचलन बढ़ा है और युवा व किशोर वर्ग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. पुलिस नारकोटिक्स ड्रग्स को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सफलता भी मिल रही है. शहर के कई स्थानों को स्मैक के अड्डा के रूप में चिह्नित किया गया है. जिस पर पुलिस काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें