31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दो पक्ष भिड़े

मची अफरा- तफरी, पहुंची पुलिस

मुंगेर. शहर के गार्डन बाजार में पुश्तैनी जमीन के विवाद को लेकर मंगलवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हो गये. तीनों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. जहां पर दोनों के समर्थक भी पहुंच गये. इमरजेंसी वार्ड में ही दोनों पक्षों में पुन: भिड़ंत हो गयी. इसके कारण चिकित्सक, नर्स और स्वास्थ्यकर्मी इमरजेंसी वार्ड छोड़ कर भाग गये. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत कराया. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 10 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्डेन बाजार निवासी स्व कन्हैया लाल गुप्ता की पुश्तैनी जमीन विवाद को लेकर गोतिया के दो पक्ष भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. एक पक्ष से 50 वर्षीय राज किशोर गुप्ता तथा दूसरे पक्ष से स्व नंद किशोर प्रसाद की पत्नी नूतन देवी और पुत्र शुभम कुमार घायल हो गये. तीनों घायलों को सदर अस्पताल लाने पर दोनों पक्ष के समर्थक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंच गये, जहां पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके कारण अस्पताल परिसर में आफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अस्पताल सुरक्षा में तैनात निजी गार्ड से भी स्थिति नहीं संभली, तो गार्ड ने मुख्य गेट में ताला लगा दिया और घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन व कोतवाली थाना पुलिस को दी. इधर इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक, नर्स व स्वास्थ्यकर्मी भी वार्ड छोड़ कर भाग गये. जबकि अन्य मरीजों में भी दहशत व्याप्त हो गया. लगभग आधा घंटा बाद कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और मुख्य गेट को खुलवा कर मारपीट कर रहे दोनों पक्ष के लोगों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि दोनों पक्ष द्वारा आपस में समझौता कर लिया गया और किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन भी नहीं दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें