10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरियारपुर थानाध्यक्ष ने छोड़ा दुर्घटनाकारित ट्रक, तो ट्रैफिक डीएसपी ने पूछा स्पष्टीकरण

मुंगेर में थानेदारों की मनमानी चलती है. जो बिना यांत्रिक जांच अथवा आदेश के ही दुर्घटनाकारित गाड़ियों को छोड़ दे रहे हैं.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर में थानेदारों की मनमानी चलती है. जो बिना यांत्रिक जांच अथवा आदेश के ही दुर्घटनाकारित गाड़ियों को छोड़ दे रहे हैं. ट्रैफिक डीएसपी के अनुसंधान में जब मामला सामने आया तो थानाध्यक्ष के मनमानी का खुलासा हुआ है. कांड का अनुसंधान प्रभावित होने के कारण ट्रैफिक डीएसपी ने जहां बरियारपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं इसी तरह की गलती जमालपुर थानाध्यक्ष ने कर डाली है, जिसकी जांच अभी चल रही है.

2022 में ट्रक के धक्के से हुई थी बाइक सवार की मौत

बताया जाता है कि शामपुर थाना क्षेत्र के शामपुर निवासी श्याम पासवान ने 24 अक्तूबर 2022 को बारियारपुर थाना में आवेदन दिया था. इसमें उसने कहा था कि उसका 23 वर्षीय पुत्र शशिकांत कुमार अपने एक दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था. बरियारपुर में डब्लूबी 37 डी- 8870 नंबर की ट्रक ने धक्का मार दिया. इसमें दोनों घायल हो गये थे. इलाज के दौरान उसके पुत्र की मौत हो गयी. उनके आवेदन पर बरियारपुर थाना में कांड संख्या 163/2022 दर्ज किया गया.

ट्रक मालिक के बयान से हुआ मामले का खुलासा

बरियारपुर कांड संख्या 163/2022 का अनुसंधान शुरू हुआ. इसमें सामने आया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को पुलिस ने उस समय जरूर पकड़ा था, लेकिन उसकी जब्ती थाने के स्टेशन डायरी में अंकित नहीं किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने ट्रक नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया. जो पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला के निगहा का रहने वाला सच्चिदानंद मिश्रा था. 9 जुलाई 2024 को आइओ ने पश्चिमबंगाल पहुंच कर सच्चिदानंद मिश्रा का बयान दर्ज किया. इसमें सच्चिनंद मिश्रा ने बताया कि मेरे ट्रक का चालक सोनू कुमार है. घटना के दिन कोयला लोड कर बिहार गया था. बरियारपुर में मेरे गाड़ी से दुघर्टना हुई. इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गया था. वह सूचना मिलने पर 13 अक्तूबर 2022 को बरियारपुर थाना पहुंचा. जख्मी से बातचीत किया. थानाध्यक्ष से भी इस संबंध में बातचीत हुई. इसके बाद थाना से अपना ट्रक छुड़ा कर वह समस्तीपुर गया और ट्रक पर लोड कोयला को अनलोड करवा कर अपना ट्रक लेकर वह अपने घर निगहा चला गया. बाद में इस कांड का अनुसंधान एसडीपीओ सदर के पास पहुंचा. जहां से इसकी समीक्षा के लिए ट्रैफिक डीएसपी को भेज दिया गया. समीक्षा में यह बात सामने आया कि क्यों नहीं दुर्घटनाकारित वाहन की जब्ती सूची बनी, क्यों नहीं स्टेशन डायरी में उसे अंकित किया गया और किसके आदेश पर ट्रक को ट्रक मालिक को सौंप दिया गया.

ट्रैफिक डीएसपी ने बरियारपुर थानाध्यक्ष से पूछा स्पष्टीकरण

ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने जब बरियारपुर थाना कांड संख्या 163/2022 की समीक्षा की तो इसमें नियम का पालन नहीं करने की बात सामने आयी. इसके बाद ट्रैफिक डीएसपी ने बरियारपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने कहा कि उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा ट्रक मालिक सच्चिदानंद मिश्रा का बयान लिया गया. इसमें बताया गया कि दुर्घटनाकारित गाड़ी को बरियारपुर थानाध्यक्ष द्वारा सुपुर्द करा दिया गया. जिससे दुर्घटनाकारित गाड़ी का यांत्रिक जांच नहीं हो पाया. थानाध्यक्ष किस परिस्थिति में बिना यांत्रिक जांच के दुर्घटनाकारित ट्रक को छोड़ दिये. जिससे उक्त कांड का अनुसंधान प्रभावित हुआ. थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि उक्त कांड के संबंध में पांच दिनों के अंदर उनके कार्यालय में अपना स्पष्टीकरण समर्पित करेंगे कि किस परिस्थिति में उक्त कांड में दुर्घटनाकारित ट्रक को बिना यांत्रिक जांच के छोड़ा गया.

जमालपुर थाना के ऐसे ही मामले की ट्रैफिक डीएसपी कर रहे जांच

मुंगेर. कोतवाली थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मसोमात निराली देवी के आवेदन पर जमालपुर थाना में 2 सितंबर 2023 को कांड संख्या 165 /23 दर्ज किया गया था. इसमें कहा गया था कि 12 जून 2023 की रात 1:30 बजे जमालपुर से मुंगेर आ रही थी. ऑटो संख्या-5268 के चालक की लापरवाही से ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें उसका पति घायल हो गया. मुंगेर सदर अस्पताल से भागलपुर और भागलपुर से मेदांता पटना में उनको भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान 3 जुलाई 2023 को उसके पति की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले में उक्त ऑटो को जब्त कर थाना लाया था. बताया जाता है कि बिना किसी जांच व आदेश के ही उक्त ऑटो को थाना स्तर पर ही छोड़ दिया गया था. इस कारण इस कांड का अनुसंधान प्रभावित है. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि जमालपुर थाना कांड संख्या 165/2023 की समीक्षा उनके स्तर से की जा रही है. जांच के बाद ही इसमें नियमानुकूल अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें