Advertisement
ग्रामीणों ने डीएम को घेरा, सुरक्षा की गुहार
डीएम ने लिया खबर पर संज्ञान, एएसपी व एसडीओ के साथ पहुंचे गंगापुर मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत में हथियारबंद अपराधियों एकत्रित होकर गांव में एवं खेतों में घूमने की घटना को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहेल द्वारा प्राथमिकता के आधार […]
डीएम ने लिया खबर पर संज्ञान, एएसपी व एसडीओ के साथ पहुंचे गंगापुर
मुरलीगंज : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत में हथियारबंद अपराधियों एकत्रित होकर गांव में एवं खेतों में घूमने की घटना को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया. खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी मो सोहेल द्वारा प्राथमिकता के आधार पर स्थिति का जायजा लेने एएसपी राकेश कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला के साथ गंगापुर पहुंचे. भय के साये में जी रहे ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को गोलबंद होकर घेर लिया. ग्रामीण अपने परिवार एवं बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई. स्थिति के विषय में जानकारी लेने के उपरांत उन्होंने साथ चल रहे पुलिस उप कप्तान को इस विषय संज्ञान में लेकर ग्रामीणों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए समग्र समुचित करवाई की व्यवस्था करने को कहा.
मौके पर मौजूद गंगापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि को उन्होंने मकई के पास उंचे मचान बनाने का निर्देश दिया. जिस पर गांव की चौकीदारों का पहरा रहेगा और ग्रामीण भी टोली बनाकर इस दिशा में सुरक्षा के दिशा में पहल करने का दिशा निर्देश दिया. साथ ही मुरलीगंज थानाध्यक्ष को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया कि रात्रि गश्ती के समय वह गांव में भी कम से कम एक बार अवश्य पहुंच जाय. ग्रामीण महिलाओं ने एसपी को घेरकर पैक्स अध्यक्ष मनीष हत्याकांड से जुड़े नामजद अभियुक्त के खुलेआम घुमने की जानकारी दी.
ग्रामीणों ने सहायक आरक्षी अधीक्षक को बताया कि काले लिबास में 4 से 5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी गांव में एवं खलियान में बराबर देखे गये. पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार की पत्नी ने एसपी से अपने पति के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी से कई सवाल पूछे. मनीष के बड़े भाई ने बताया कि जब भी सहायक आरक्षी अधीक्षक मधेपुरा से मिलते हैं तो आश्वासन के सिवा कुछ नहीं कहते. जिलाधिकारी से नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कियेने की बात बताई तो उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के दबाव में कोई नहीं रहेगा और अभियुक्त को गिरफ्तार अवश्य किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement