मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना अंतर्गत बिसहरी में आज सुबह एक युवक ने संपत्ति विवाद को लेकर अपनी सौतेली मां की कथित रुप से हत्या कर स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मृतकों में राहुुल कुमार (25) और उसकी सौतेली मां ममता देवी (40) शामिल हैं.
परीक्षा देकर हॉस्टल में पहुंची एनआइटी की छात्रा ने लगायी फांसी, पीएमसीएच में मौत
आशीष भारती ने बताया कि राहुल कुमार और उनकी सौतेली मां के बीच संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था और इसी क्रम में आज सुबह दोनों के बीच बकझक होने पर राहुल ने ममता देवी की गोली मारकर हत्या कर उसी पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.