छात्राओं में दहशत
Advertisement
एएनएम स्कूल में चिकन पॉक्स का कहर
छात्राओं में दहशत सदर अस्पताल में नहीं है पॉक्स की दवाई, बाहर से करनी पड़ रही खरीदारी मुंगेर : सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में इन दिनों चिकन पॉक्स का कहर है़ अबतक दो छात्राएं उसकी चपेट में आ चुकी है. फलत: अन्य छात्राओं में भी दहशत व्याप्त है़ इस बात का खुलासा तब हुआ […]
सदर अस्पताल में नहीं है पॉक्स की दवाई, बाहर से करनी पड़ रही खरीदारी
मुंगेर : सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में इन दिनों चिकन पॉक्स का कहर है़ अबतक दो छात्राएं उसकी चपेट में आ चुकी है. फलत: अन्य छात्राओं में भी दहशत व्याप्त है़ इस बात का खुलासा तब हुआ जब रविवार को एएनएम स्कूल की दो छात्रा अपना इलाज कराने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंची़ जहां चिकित्सक ने उसका जांच करते हुए दवाइयां लिख दी़ किंतु अस्पताल में पॉक्स की दवाई नहीं रहने के कारण पीड़ित छात्राओं को बाहर से दवा खरीदनी पड़ी़
दो छात्राएं हैं पीड़ित
पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल में चिकन पॉक्स का प्रकोप फैल गया है़ जिसके चपेट में एएनएम स्कूल की छात्रा सोनी कुमारी तथा नेहा कुमारी आ गयी है़ दोनों छात्राओं का रविवार से इलाज प्रारंभ किया गया. इधर चिकन पॉक्स से पीड़ित छात्राओं के साथ आयी अन्य छात्राओं ने बताया कि अब तो उनलोगों को काफी चिंता सताने लगी है कि कहीं उनलोगों को भी इसका संक्रमण न हो जाये़ छात्राओं ने बताया कि जिसे पॉक्स हुआ है, वे दोनों भी उनलोगों के साथ-साथ एक ही कमरे में रहती है़
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रोश कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें पता करना होगा कि अस्पताल में पॉक्स की दवा है या नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement