13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर : चाचा ने नौ वर्षीय भतीजी से किया दुष्कर्म

मुंगेर : हेमजापुर ओपी क्षेत्र के बाहाचौकी गांव में चाचा ने रिश्ते को तार-तार करते हुए टीवी देखने आयी अपनी ही नौ वर्षीया भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में बच्ची की मां का बयान महिला थाना में दर्ज कर कार्रवाई के लिए धरहरा थाना भेजा गया है. पीड़िता की मां ने बताया कि […]

मुंगेर : हेमजापुर ओपी क्षेत्र के बाहाचौकी गांव में चाचा ने रिश्ते को तार-तार करते हुए टीवी देखने आयी अपनी ही नौ वर्षीया भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में बच्ची की मां का बयान महिला थाना में दर्ज कर कार्रवाई के लिए धरहरा थाना भेजा गया है.

पीड़िता की मां ने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 6-7 बजे के बीच वह अपने किचन में खाना बना रही थी. टीवी का एंटीना खराब होने के कारण मेरी बेटी व देवरानी की 4 वर्षीया बेटी छत पर चचेरे चाचा के कमरे में टीवी देखने चली गयी. कुछ देर बाद जब खाना बना कर निकली तो देखा कि बाथरूम में मेरी बेटी बंद होकर रो रही थी. बाथरूम खोलने पर देखा कि चारों ओर खून गिरा हुआ है और मेरी बेटी के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा है. बेटी ने बताया कि चौकी पर बैठ कर वह टीवी देख रही थी.
तभी चाचा ने उसे खींच कर नीचे उतारा और मुंह बंद कर गंदा काम किया. खून निकलने लगा तो उसने 10 रुपये का नोट देकर व बताने पर जान मारने की धमकी देकर नीचे बाथरूम भेज दिया. शाम में ही उसे इलाज के लिए मेदनीचौकी की एक निजी क्लिनिक
मुंगेर : चाचा ने…
में ले गयी और इलाज कराया. रात में हेमजापुर थाना में भी शिकायत की. वहां से मुझे महिला थाना भेजा गया. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि पीड़िता व उसकी मां का बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए धरहरा थाना भेज दिया गया है. इधर पुलिस के सहयोग से पीड़िता का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया.
हेमजापुर के बाहाचौकी गांव की घटना
टीवी देखने गयी थी पीिड़त बच्ची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें