कारोबारी की औसत बिक्री और खाते के बैंलेंस काे आयकर टीम ने खंगाला
Advertisement
रेडीमेड के थोक कारोबारी के खाते में मिले 75 लाख
कारोबारी की औसत बिक्री और खाते के बैंलेंस काे आयकर टीम ने खंगाला नोटबंदी के दरम्यान 14 से 25 नवंबर के बीच खाते जमा हुई थी रकम गत वर्ष दुर्गापूजा व दीवाली में बिक्री से मिलान कर सत्यता की होगी जांच मुंगेर/ भागलपुर : नोटबंदी के दौरान बैंकों में ज्यादा पैसे जमा कराने वालों की […]
नोटबंदी के दरम्यान 14 से 25 नवंबर के बीच खाते जमा हुई थी रकम
गत वर्ष दुर्गापूजा व दीवाली में बिक्री से मिलान कर सत्यता की होगी जांच
मुंगेर/ भागलपुर : नोटबंदी के दौरान बैंकों में ज्यादा पैसे जमा कराने वालों की जांच आयकर विभाग ने फिर से शुरू कर दी है. इससे एक बार फिर कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार को आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा ने मुंगेर में रेडीमेड कपड़ा के थोक विक्रेता भवेश कुमार जैन और लोकेश कुमार जैन के रेडीमेड इंपेरियर प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया और इसके बैंक खाते को खंगाला. विभाग को बैंकों से मिली डेली ट्रांजेक्शन रिपोर्ट में जानकारी मिली थी कि कारोबारी ने नोटबंदी के दरम्यान 14 से 25 नवंबर के बीच बैंक खाते में लगभग 75 लाख रुपये पुराने करेंसी जमा कराये थे. इतनी बड़ी रकम के जमा होने पर मनी लांड्रिंग के शक पर दोपहर बाद खाते की जांच शुरू की गयी. लगभग तीन घंटे तक जांच चली. विभाग ने बिक्री और खाते के ट्रांजेक्शन को खंगाला.
अधिकारियों की टीम बिक्री और बैंक खाते की ट्रांजक्शन से संबंधित कागजात लेकर लौटी है, ताकि औसत बिक्री व कैश बैलेंस का मिलान कर सके. अधिकारियों की टीम दुर्गापूजा और दीवाली का समय होने के चलते कारोबार में तेजी होने की संभावना से तो इनकार नहीं कर रही है मगर, इसका पिछले साल में दुर्गापूजा और दीवाली के समय बिक्री से मिलान कर इसकी सत्यता की जांच करेंगे. कारोबारी की ओर से आयकर अधिकारियों की टीम को पूरा सहयोग किया गया है. कारोबारी ने दुर्गापूजा और दीपावली की बिक्री बैंक में जमा होने की बात बतायी है. उनकी ओर से बिक्री व कैश बैलेंस दोनों दिखाया है. सहायक आयुक्त डाॅ शिवशंकर यादव के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया है. इस दौरान आयकर विभाग के इंस्पेक्टर प्रसून कुमार झा आदि कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement