मैट्रिक परीक्षा . 378 परीक्षार्थी अनुपस्थित, अब तक 24 निष्कासित
Advertisement
दूसरे के बदले परीक्षा देते धराया
मैट्रिक परीक्षा . 378 परीक्षार्थी अनुपस्थित, अब तक 24 निष्कासित मुंगेर : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी़ जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर कुल 27,754 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 378 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए अलग-अलग केंद्रों पर तीन मुन्ना भाई […]
मुंगेर : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गयी़ जिले भर के कुल 22 केंद्रों पर कुल 27,754 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 378 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए अलग-अलग केंद्रों पर तीन मुन्ना भाई पकड़े गये. परीक्षा संपन्न होते ही छात्र-छात्राओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाये और एक-दूसरे को बधाई दी.
परीक्षा के प्रथम पाली में जहां अलग-अलग केंद्रों पर कुल 14,188 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 176 अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली में कुल 13,556 उपस्थित तथा 202 अनुपस्थित रहे. बुधवार को ऐच्छिक विषय के तहत उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी, गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की परीक्षा आयोजित की जायेगी़ उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथली, फारसी एवं अरबी की परीक्षा जहां 3 घंटे 15 मिनट तक चलेगी,
वहीं गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला की परीक्षा 2 घंटे 45 मिनट तक ही चलेगी़ दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में मॉडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय केंद्र पर दो तथा डीएवी जमालपुर से एक युवक को पकड़ा गया. यूं तो मंगलवार को एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किया गया.
निष्कासितों की सूची
केंद्र का नाम निष्कासित
महावीर चौधरी उवि तारापुर 1
डीएवी पूरबसराय 2
बीआरबी उवि माधोपुर 1
जिला स्कूल मुंगेर 1
आएसके उवि खड़गपुर 1
आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर 1
केंद्र का नाम निष्कासित
न्यू एरा पब्लिक स्कूल मुंगेर 2
मॉडल इंटर स्तरीय उवि मुंगेर 3
बीआरएम कॉलेज पूरबसराय 6
रामसखा सत्यभामा इंटर कॉलेज 4
आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर 1
डीएवी जमालपुर 1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement