दुष्कर्म की शिकार युवती का अपहरण, हत्या की आशंका
Advertisement
गिरफ्तार शराबी के साथ पुलिस पदाधिकारी.
दुष्कर्म की शिकार युवती का अपहरण, हत्या की आशंका मुंगेर : दुष्कर्म का मुकदमा नहीं उठाने पर पीड़िता का आरोपित के परिजनों ने अपहरण कर लिया है. यह वाकया है बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगापार हरिणमार गांव का. जहां कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपी को पुलिस […]
मुंगेर : दुष्कर्म का मुकदमा नहीं उठाने पर पीड़िता का आरोपित के परिजनों ने अपहरण कर लिया है. यह वाकया है बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगापार हरिणमार गांव का. जहां कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. इधर आरोपी के परिजन ने पीड़िता को ही गायब कर दिया है. इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक दौड़ लगा रहे है. लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला.
लड़के के पिता बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. उनके हाथ में एक आवेदन था जिसे उन्होंने एसपी को देने का भरसक प्रयास किया. लेकिन बैठक का दौर चलता रहा और वे इंतजार करते रहे. उसने एक आवेदन दिखाया और कहा कि हुजूर मैंने एक आवेदन हरिणामर के थानेदार बाबू को दिया है. अब बड़े साहब के पास गुहार लगाने आये हैं कि मेरी बेटी को बचा लीजिए.
हत्या की आशंका से परेशान परिजन : दुष्कर्म की शिकार नाबालिग लड़की को उसके घर से आरोपित के परिजनों ने उठा लिया. जिसका अबतक पता नहीं चल सका है. लड़की के पिता ने बताया कि उसके पड़ोसी चरित्र दास, सुनील दास, शंभु दास सहित 14 की संख्या में उसके पड़ोसी 1 जनवरी 2016 की शाम लगभग 4 बजे घुस गये. वे जबरदस्ती मेरे घर के पीछे खेत में घास काट रही बेटी को उठा ले गये. जिसका अबतक कोई पता नहीं है. उसने आशंका व्यक्त की कि केस से बचने के लिए वे लोग मेरी बेटी की हत्या कर देंगे. विदित हो कि 31 जुलाई 2016 को नाबालिग के साथ चरित्र दास के पुत्र ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
कहते है थानाध्यक्ष
हरिणमार ओपीध्यक्ष कौशल किशोर भारती ने कहा कि अब तक उनके पास इस संबंध में किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. वे खुद इस पीड़ित युवती के घर जाकर मामले का पता लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement