मुंगेर : राज्य नि:शक्तता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और नि:शक्तों से बातचीत की. अस्पताल के पर्ची काउंटर, दवा काउंटर, जांच घर एवं ओपीडी में रैंप नहीं देख अंसतोष व्यक्त किया. सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि अस्पताल में दिव्यांगों के लिए पीडब्लूडी एक्ट 1995 का सख्ती से पालन किया जाय.
सदर अस्पताल में तीन माह से विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बनने पर अस्पताल प्रशासन को झार लगाया. उन्हें बताया कि अस्ताल में न तो आडियो मीटर है और न ही ऑडियो विशेषज्ञ चिकित्सक है. इसके लिए शिविर लगाने में सामाजिक सुरक्षा द्वारा प्रत्येक शिविर पर पांच हजार रुपये उपलब्ध कराये जाने का भी प्रावधान है. हैरत की बात तो यह है कि ऑडियो मीटर सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा खरीदे गये हैं. लेकिन उसका उपयोग नहीं हो रहा है और वह यूं ही सड़ रहा है. मौके पर सिविल सर्जन श्रीनाथ, डीएस डॉ राकेश कुमार सिन्हा, डॉ सुधीर कुमार, डॉ पंकज सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.