उभ्भी वनवर्षा ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा
Advertisement
इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब ने मनाया स्थापना दिवस
उभ्भी वनवर्षा ने जमाया टूर्नामेंट पर कब्जा जमालपुर : इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब, जमालपुर ने रविवार को अपना 47वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में पहली बार एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. दिन भर में कुल सात मैच खेले गये. फाइनल में बरियारपुर के उभ्भी वनवर्षा […]
जमालपुर : इलेवन स्टार एथलेटिक्स क्लब, जमालपुर ने रविवार को अपना 47वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर जमालपुर स्पोर्टस एसोसिएशन के मैदान में पहली बार एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. दिन भर में कुल सात मैच खेले गये. फाइनल में बरियारपुर के उभ्भी वनवर्षा की टीम ने मेजबान इलेवन स्टार की टीम को एकमात्र गोल से पराजित कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया. विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पूर्व खिलाड़ी अरुण कुमार अरुण ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.
खेले गये कुल सात मैच
एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल सात मैच खेले गये. पहले मैच में उभ्भी वनवर्षा की टीम का मुकाबला खड़गपुर के जलसकड़ा की टीम के साथ हुआ, जिसमें वनवर्षा की टीम दो शून्य से विजयी रही. दूसरे मैच में प्रिंस क्लब गोरधोवा ने आदर्श स्पोर्टिंग क्लब बिलोखर, धरहरा की टीम को एक गोल से पराजित किया. तीसरे मैंच में एकादश स्पोर्टिंग क्लब मधुबन, खड़गपुर की टीम ने ऐ गोल से खुशी स्पोर्टिंग क्लब फलवरिया की टीम को एक गोल से हराया.
जबकि चौथे मैच में मेजबान इलेवन स्टार ने बरियारपुर के काजीचक की टीम को दो शुन्य से पटखनी दी. पहले सेमिफाइनल में गोरधोवा की टीम को वनवर्षा की टीम ने टाइ-ब्रेकर में पांच-चार से पराजित किया. दूसरे सेमिफाइनल में मेजबान इलेवन स्टार ने मधुबन की टीम को एक गोल से हरा कर फाइनल में जगह बनाई. परंतु फाइनल में वह वनवर्षा की टीम से हार गयी.
मिला बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार इलेवन स्टार के गोलकीपर कुमार सौरव को मिला. जबकि प्रत्येक मैच में एक-एक बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार समाजसेवी संजीव चतुर्वेदी द्वारा दिया गया. पहले मैच में वनवर्षा के सोमय मुरमू को बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार मिला.
दूसरे मैच में गोरधोवा के मनोज मुरमू को, तीसरे मैच में मधुबन के शिव मुरमू को, चौथे मैच में इलेवन स्टार के सागर को, पांचवे मैच में वनवर्षा के महेंद्र सोरेन को तथा छठे मैच में मेजबान टीम के राजकुमार सोरेन को बेस्ट ट्वेंटी टू का पुरस्कार मिला. फाइनल में यह पुरस्कार वनवर्षा के मनोज हेंब्रम को मिला.
स्थापना दिवस में इनका रहा सहयोग
टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका नेशनल रेफरी जयप्रकाश पंडित, संजय कुमार सिंह एवं सुदीप कुमार गुप्ता सहित रामरक्षा यादव, सुधांशु कुमार, चित्तरंजन मंडल एवं संजय बेसरा ने निभाई. उदघोषक के रूप में महमूद आलम थे. मौके पर अमित कुमार, राजेश मुरमू, प्रकाश सोरेन, संजय बेसरा, बाबूलाल, सतीषचंद्रा, मिथुन कुमार, अजय हेंब्रम तथा सुशील कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement