20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात में लगती है ठंड, मांगने पर नहीं मिल रहा कंबल

मुंगेर : छठ के बाद ठंड का प्रभाव लगातार बढता जा रहा है. घरों में लोग गरम कपड़े निकाल रहे हैं और कंबल की भी जरूरत महसूस की जा रही है. हालांकि अभी कड़ाके की ठंड आरंभ नहीं हुई है, बावजूद रात्रि में एक चादर या कंबल की जरूरत पड़ ही जाती है़ किंतु सदर […]

मुंगेर : छठ के बाद ठंड का प्रभाव लगातार बढता जा रहा है. घरों में लोग गरम कपड़े निकाल रहे हैं और कंबल की भी जरूरत महसूस की जा रही है. हालांकि अभी कड़ाके की ठंड आरंभ नहीं हुई है, बावजूद रात्रि में एक चादर या कंबल की जरूरत पड़ ही जाती है़ किंतु सदर अस्पताल प्रबंधन द्वारा अब तक मरीजों को रात्रि के ठंड से बचने के लिए कंबल की व्यवस्था नहीं दी गयी है़ जिससे रोगी परेशान हैं.

ठंड के शुरुआती दौर या अंत में ही लोग ठंड के शिकार होते हैं. ऐसे समय में ठंड से बचने के लिए लोगों को विशेष ख्याल रखने की जरूरत होती है़ थोड़ी सी भी चूक हो जाने पर ठंड के शिकार हो सकते हैं. फिर बचाव से अधिक इलाज के लिए परेशनी उठानी पड़ जाती है़ ठंड जब परवान चढ़ रहा होता है, तब तो हर कोई इससे बचने के लिए काफी ऐतिहात बरतने लगते हैं. किंतु जो शुरुआती दौर से ही एहतिहात बरतते हैं, वे निश्चित रूप से ठंड के मौसम में सुरक्षित रहते हैं.
रात्रि में मरीजों को हो रही परेशानी: सदर अस्पताल में भरती मरीजों को ठंड के कारण खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ वैसे तो संपन्न लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों से कंबल व चादर मंगा लेते हैं. किंतु कई ऐसे मरीज हैं, जो काफी नि:सहाय हैं. उन्हें न तो कंबल है और न ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा चादर ही उपलब्ध कराया गया है़
चंडीस्थान निवासी शंकर सिंह की पत्नी वीणा देवी ने बताया कि शाम होते ही ठंड लगने लगती है़ वहीं जब रात होती है तो ठंड का प्रभाव बढ़ जाता है़ जिसके कारण ठिठुरते हुए रात बितानी पड़ती है़ उसने बताया कि नर्स से जब कंबल का मांग किया तो नर्स ने साफ कह दिया कि यहां कंबल नहीं मिलता है, अपने घर से कंबल मंगवाओ़ इसी तरह नंदलालपुर निवासी गायत्री देवी, पूरबसराय निवासी सुखदेव यादव सहित अन्य ने भी रात्रि में ठंड से हो रही परेशानी का इजहार किया़
कहते हैं अस्पाल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल में कंबल की व्यवस्था है़ किंतु अभी उस तरह की ठंड नहीं आयी है, जिसमें मरीजों को कंबल दिया जाये. वैसे जिन मरीजों को ठंड से परेशानी हो रही है, उन्हें मांग करने पर कंबल उपलब्ध कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें