11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठी मइया की भक्ति में डूबे कैदी

मुंगेर : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे जिले में भक्ति का आवेग फूट पड़ा है. वहीं मंडल कारा में भी नहाय खाय के साथ छठ पर्व का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को मंडल कारा में कैदियों ने कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया. मुंगेर मंडल कारा में पांच महिला एवं एक […]

मुंगेर : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर पूरे जिले में भक्ति का आवेग फूट पड़ा है. वहीं मंडल कारा में भी नहाय खाय के साथ छठ पर्व का अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को मंडल कारा में कैदियों ने कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण किया. मुंगेर मंडल कारा में पांच महिला एवं एक पुरुष कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. जिसमें सुलोचना देवी, रीना देवी, रेणू देवी, सुमांता देवी, बसंती देवी एवं एक पुरुष कैदी सुरेन यादव शामिल है. जिन्हें कारा प्रशासन द्वारा पूजन सामग्री,

कपड़ा सेट व अन्य समान उपलब्ध करा दिया गया है. शुक्रवार को इन छठव्रतियों ने गंगा स्नान किया. जिसके बाद जेल में बने पूजा स्थल पर पहुंच कर जेल प्रशासन द्वारा दिये गये कद्दू, चना दाल, चावल का प्रसाद बना कर खुद ग्रहण किया और अन्य कैदियों को भी खिलाया. मंडल के पदाधिकारी एवं सुरक्षा में लगे जवानों ने भी ग्रहण किया. जेल प्रशासन द्वारा इन बंदी व्रतियों के लिए शुद्धता का पूरा ख्याल रखा गया है. कारा प्रशासन द्वारा शनिवार को खरना व्रत के लिए दूध, चीनी, चावल, गुड़, आटा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है. इन कैदियों के छठ व्रत करते देख दूसरे कैदी में भी छठ पर्व को लेकर आस्था रख रहे हैं. वह भी पूजा के समय हाथ जोड़ कर पूजा-अर्चना करने में जुटे हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें