11 केवी का तार गिरने से आपूर्ति घंटों बाधित
Advertisement
ऑटो दुर्घटना में दो महिला सहित तीन घायल अॉटो ने पोल में ठोंका
11 केवी का तार गिरने से आपूर्ति घंटों बाधित जमालपुर : सोमवार को इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमेट्री रोड पर ऑटो पलटने के कारण तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. ऑटो के जोरदार टक्कर से बिजली का पोल भी हिल उठा और 11 केवी का तार टूट कर गिर पड़ा. जिसके कारण […]
जमालपुर : सोमवार को इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमेट्री रोड पर ऑटो पलटने के कारण तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गये. ऑटो के जोरदार टक्कर से बिजली का पोल भी हिल उठा और 11 केवी का तार टूट कर गिर पड़ा. जिसके कारण घंटों इस्ट कॉलोनी नयागांव फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं.
ऑटो संख्या बीआरपी08-2460 नयागांव कब्रिस्तान के पास से सवारी लेकर निकला. इस बीच सीमेट्री रोड के शारदा कॉलोनी के निकट ऑटो पर से चालक नियंत्रण खो बैठा तथा ऑटो बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए समीप के एक नाले में चला गया. ड्राइवर ऑटो छोड़ कर भाग निकलनें में सफल रहा. परंतु इस दुर्घटना में कब्रिस्तान मोड़ निवासी पति-पत्नी विजय राउत एवं निर्मला देवी राउत तथा एक अन्य महिला नीतू देवी पति गोपाल राउत बुरी तरह से जख्मी हो गये.
शोर सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया. चिकत्सकों द्वारा बताया गया कि महिलाओं के सिर में चोट लगी है तथा दो घायलों के हाथ की हड्डियां टूट गई है. उधर लोगों ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक नशा किये हुए था तथा काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement