दूसरे जिले के तीन डीएसपी व छह इंस्पेक्टर भी मुंगेर में होंगे तैनात
Advertisement
जिले में दो हजार पुलिसकर्मी रहेंगे मुस्तैद
दूसरे जिले के तीन डीएसपी व छह इंस्पेक्टर भी मुंगेर में होंगे तैनात मुंगेर : काली पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर मुंगेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में लगभग दो हजार पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे जिले से तीन पुलिस उपाधीक्षक व […]
मुंगेर : काली पूजा एवं विसर्जन शोभा यात्रा को लेकर मुंगेर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा में लगभग दो हजार पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी तैनात किये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे जिले से तीन पुलिस उपाधीक्षक व छह पुलिस इंस्पेक्टर को भी मुंगेर में पदस्थापित किया गया है. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर 14 स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे और सीसी कैमरे से पूरे क्षेत्र के निगरानी होगी.
सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को हसनपुर से सीताकुंड तक सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया. काली पूजा विसर्जन के अवसर पर मुंगेर में धूमधाम के साथ मां काली की प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकालने की परंपरा रही है. विसर्जन शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. खासकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर, सीताकुंड, बरदह के इलाके में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि काली पूजा एवं विसर्जन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को निर्देश दिया गया कि वे किसी प्रकार की कोताही नहीं बरते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement