नाटक में जमुई व संगीत में बेगूसराय के बच्चे रहे अव्वल
Advertisement
दिखी प्रतिभा कला उत्सव . जुटे दर्जनों छात्र
नाटक में जमुई व संगीत में बेगूसराय के बच्चे रहे अव्वल मुंगेर : शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव 2016 का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिले के स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रतिभा से लोगों का मनमोह लिया. उत्सव का उद्घाटन […]
मुंगेर : शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को स्थानीय उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के सभागार में प्रमंडल स्तरीय कला उत्सव 2016 का आयोजन किया गया. जिसमें प्रमंडल के सभी छह जिले के स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रतिभा से लोगों का मनमोह लिया. उत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक डॉ ब्रजकिशोर सिंह ने किया. प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी व समूह आगामी 21 एवं 22 अक्तूबर को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे.
प्रमंडलीय कला उत्सव में प्रमंडल के सभी छह जिले के चयनित बच्चों ने भाग लिया. जिसमें खगड़िया का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा. नाटक में +2 बालिका उच्च विद्यालय झाझा जमुई जहां प्रथम स्थान पर रहा. वहीं उच्च विद्यालय नौवागढ़ी द्वितीय व सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठमा से पूरा तृतीय स्थान पर रहे.
नृत्य में +2 उच्च विद्यालय बड़हिया लखीसराय प्रथम, +2 उच्च बालिका उच्च विद्यालय जमुई द्वितीय व बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय मुंगेर तृतीय स्थान पर रहे. +2 उच्च विद्यालय बड़हिया के गीतांजलि, गुड़िया, मुस्कान, वर्षा, सोनम, माही ने अपनी बेहतरीन नृत्य से शिक्षकों को प्रभावित किया. संगीत विधा में उच्च माध्यमिक विद्यालय रचियाही बेगूसराय प्रथम, उच्च विद्यालय हंसपुरी हसनगंज द्वितीय व उच्च विद्यालय बड़हिया तृतीय स्थान पर रही.
चित्रकला में इंटर कॉलेज भिड़हा लखीसराय का आशीष रंजन प्रथम, उच्च विद्यालय खैरा जमुई का आशीष, सूरज व रोशन द्वितीय तथा उच्च विद्यालय खैरा जमुई का प्रिंस, ऋषु व सूरज तृतीय स्थान पर रहे. जबकि मूर्ति कला में यूपी वर्मा कॉलेज के राजीव कुमार प्रथम, उच्च विद्यालय खैरा जमुई के राजन कुमार द्वितीय व लखीसराय के सुजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रकार हस्तशिल्प में उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा लखीसराय के रोहित कुमार प्रथम, नीतीश कुमार द्वितीय व अमरजीत कुमार तृतीय स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement