अधिकारियों ने मांगा दो दिनों का समय, मिलेगी प्रोन्नति
Advertisement
डीइओ कार्यालय के समक्ष शिक्षकों ने दिया धरना
अधिकारियों ने मांगा दो दिनों का समय, मिलेगी प्रोन्नति मुंगेर : बीए-बीएससी संवर्ग को प्रोन्नति देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि […]
मुंगेर : बीए-बीएससी संवर्ग को प्रोन्नति देने की मांग को लेकर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट शाखा मुंगेर द्वारा बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की.
वक्ताओं ने कहा कि बीए-बीएससी पद पर प्रोन्नति एवं प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति का मामला लंबे समय से लंबित है. कई बार वार्ता हुई और मामले को अविलंब निष्पादन करने पर सहमति बनी. तिथि पर तिथि तय की गयी
और बैठक भी किया गया. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा प्रोन्नति का लाभ प्राप्त करने वाले शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने धरणार्थियों के शिष्टमंडल को वार्ता के लिए अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया. जहां डीपीओ स्थापना अनिल कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
वार्ता में अधिकारियों ने बताया कि दो दिनों के अंदर बीए-बीएससी के प्रोन्नति का मामला का निष्पादन कर दिया जायेगा. जबकि प्रधानाध्यापक पद पर भी जमुई में दिये प्रोन्नति का अध्ययन के पश्चात शीघ्र ही प्रधानाध्यापक पद पर भी प्रान्नति दे दी जायेंगी. मौके पर विजय कुमार, मनोज कुमार सिंह, नवनीत विमल, उत्तम कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, वरुण कुमार सिंह, उमाशंकर कोकिल, मो. खलिक, मो तसलीउद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement