पुलिस को मिले अहम सुराग
Advertisement
लापता चंदा के पति व दोस्त गिरफ्तार
पुलिस को मिले अहम सुराग चंदा-विनीता की कर दी गयी हत्या मुंगेर से लेकर अकबरनगर में गंगा किनारे शवों की तलाश कर रही पुलिस छह सितंबर को जमालपुर स्टेशन से पत्नी व साली को घुमाने के बहाने ले गया था गौरव अकबरनगर/ मुंगेर : अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव की विवाहिता चंदा देवी व और उसकी […]
चंदा-विनीता की कर दी गयी हत्या
मुंगेर से लेकर अकबरनगर में गंगा किनारे शवों की तलाश कर रही पुलिस
छह सितंबर को जमालपुर स्टेशन से पत्नी व साली को घुमाने के बहाने ले गया था गौरव
अकबरनगर/ मुंगेर : अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव की विवाहिता चंदा देवी व और उसकी बहन विनीता कुमारी के लापता होने के मामले में पुलिस ने चंदा के पति गौरव कुमार और उसके दोस्त कृष्णजीत यादव उर्फ अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ की जा रही है. उनसे पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. बताया जाता है कि चंदा और विनीता की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बताया जाता है कि इसी मोटरसाइकिल से चंदा और उसकी बहन को लेकर गौरव गया था. गौरव व कृष्णजीत ने घटना को अंजाम देने में और भी कई लोगों के शामिल होने की बात कही है.
पुलिस घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान कर लिये जाने का दावा कर रही है. उनकी गिरफ्तारी के लिए मुंगेर व अकबरनगर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस गौरव और कृष्णजीत से मिले सुराग के अनुसार घटनास्थल पर पहुंचने का प्रयास कर रही है. मुंगेर से लेकर अकबरनगर क्षेत्र में गंगा किनारे शवों को तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलास करने का दावा कर रही है. बुधवार को मुंगेर पुलिस ने गौरव के दोस्त कृष्णजीत यादव की निशानदेही पर श्रीरामपुर व उसके आसपास क्षेत्रों में भी छापेमारी की.
क्या है मामला
इसी माह छह सितंबर को गौरव ने मायके में रह रही अपनी पत्नी चंदा देवी को मिलने के लिए जमालपुर स्टेशन पर बुलाया था. चंदा अपनी बहन विनीता व मां के साथ स्टेशन पर पहुंची. गौरव सास को झांसा देकर पत्नी व साली को घुमाने के बहाने लेकर चला गया. उसके बाद से चंदा व विनीता लापता है. गौरव भी फरार था. इस मामले में पुलिस चंदा की सास को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है. चंदा का मायके मुंगेर जिला के धरहरा थाना क्षेत्र के फुलका गांव में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement