बरियारपुर : गंगा के जलस्तर में गिरावट के साथ ही बाढ़ की विभिषिका भले ही खत्म हो गयी. लेकिन आज भी विजयनगर, ब्रह्मस्थान, बंगालीटोला, पैरूमंडल टोला के सैकड़ों परिवार राष्ट्रीय उच्च पथ 80 किनारे शरण लिये हुए हैं. क्योंकि इन लोगों के घर की स्थिति ऐसी नहीं है कि वहां रहा जा सके. फलत: पोलोथीन सीट टांग कर बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे रह रहे हैं.
दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की पीड़ा बढ़ा दी है. पीड़ितों की बदहाली यह है कि सरकारी राहत शिविर बंद हो चुकी है और इन्हें अपने भरोसे भोजन की व्यवस्था करनी पड़ रही. पैरूमंडल टोला के बाढ़ पीड़ित माला देवी, सुमन, प्रमोद, कुनकुन देवी ने बताया कि सरकार की व्यवस्था खत्म होने से भारी परेशानी हो रही. सड़क किनारे ही चूल्हा जलाना पड़ रहा. वे लोग मजदूर तबके के हैं. जिनके लिए परिवार को दो शाम खाना उपलब्ध कराना मुश्किल हो रहा.