हवेली खड़गपुर : खड़गपुर प्रखंड के रमनकाबाद पूर्वी पंचायत अंतर्गत फ्लोरोसिस प्रभावित खैरा गांव के लोगों को फ्लोराइड मुक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए सरकार चिंतित है. ये बातें शुक्रवार को बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री सह मुंगेर जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा हवेली खड़गपुर के खैरा गांव में सोलर पावर जलापूर्ति, एटीएम जलापूर्ति व जल मंदिर जलापूर्ति प्लांट का निरीक्षण करते हुए कही.
इससे पूर्व उन्होंने बाढ़ राहत कैंप उच्च विद्यालय लोहची व मध्य विद्यालय शामपुर कैम्प का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं खैरा पेयजलापूर्ति के लिए सरकार चिंतित है. खैरा में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए तीन प्लांट कार्यरत है फिर भी हमारी नजर बड़े प्लांट पर है. पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि खड़गपुर झील जलापूर्ति योजना दिसम्बर 2016 तक पूरा कर लिया जायेगा. जिस पर उन्होंने कहा कि बड़े प्लांट में कुछ ज्यादा समय लगेगा. उन्होंने बाढ़ राहत कैम्प उच्च विद्यालय लोहची व मध्य विद्यालय शामपुर कैम्प में रह रहे बाढ़ पीडितों से भी बात की.
बाढ़ पीडितों के चेहरे पर सुकुन देखकर खुश हुए. खैरा में जिप सदस्य गौरी देवी ने मंत्री को माला पहना कर स्वागत किया. उनके साथ जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह, मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय, तारापुर विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, अनुमण्डल पदाधिकारी वशीम अहमद, डीसीएलआर कुमार धनंजय, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, राजद नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, जिप सदस्य गायत्री देवी, विजय राय सहित जदयू व राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.