12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर स्टेशन पर रोकी ट्रेन, प्रभु का फूंका पुतला

मुंगेर : जमालपुर रेल कारखाना में अप्रेंटिस की बहाली व लंबित परिणाम को जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को युवाओं का एक दल मुंगेर स्टेशन पर प्रदर्शन किया. युवाओं ने जहां जमालपुर-खगड़िया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया. वहीं स्टेशन के बाहर रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन […]

मुंगेर : जमालपुर रेल कारखाना में अप्रेंटिस की बहाली व लंबित परिणाम को जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को युवाओं का एक दल मुंगेर स्टेशन पर प्रदर्शन किया. युवाओं ने जहां जमालपुर-खगड़िया के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया. वहीं स्टेशन के बाहर रेलमंत्री सुरेश प्रभु का पुतला दहन किया. युवाओं का दल बैनर एवं पुतला लेकर सुबह 9 बजे ही मुंगेर स्टेशन पहुंचे. एक नंबर प्लेटफार्म पर युवाओं की टोली बैठ गयी.

जब ट्रेन आने की बारी आयी तो रेल मंत्री के खिलाफ नारेबाजी प्रारंभ कर दी. जैसे ही खगड़िया पैसेंजर ट्रेन पहुंची, युवा इंजन के आगे आकर प्रदर्शन करने लगे. सुरक्षा में तैनात रेलवे एवं जिला पुलिस के जवानों ने युवाओं को इंजन से उतारा. युवाओं के प्रदर्शन करने के कारण 15 मिनट तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही. युवाओं का दल स्टेशन परिसर से नारा लगाते हुए स्टेशन के बाहर निकले और गेट के समक्ष रेलमंत्री का पुतला दहन किया.

सलिलेंदु कुमार, सन्नी, अशोक, कुंदन, आकाश ने कहा कि हम सब युवा किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं है. रेलवे में तीन साल से कोई बहाली नहीं निकली है. तीन साल में कितने युवाओं का उम्र खत्म हो गया. रेलवे कारखाना जमालपुर में अप्रेंटिस की बहाली नहीं हो रही है. ऐसी परिस्थित में हम युवाओं का भविष्य क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें