14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्वास्थ्य समिति ने अस्पताल की व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

सदर अस्पताल में ले रहा जन्म, निजी नर्सिंग होम के एसएनसीयू में भरती हो रहा नवजात मुंगेर : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार की शाम मुंगेर सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और यहां की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. खासकर अस्पताल परिसर में नवजात बच्चों के लिए संचालित […]

सदर अस्पताल में ले रहा जन्म, निजी नर्सिंग होम के एसएनसीयू में भरती हो रहा नवजात

मुंगेर : बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की उच्च स्तरीय टीम ने बुधवार की शाम मुंगेर सदर अस्पताल का गहन निरीक्षण किया और यहां की बदहाल व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की. खासकर अस्पताल परिसर में नवजात बच्चों के लिए संचालित एसएनसीयू की स्थिति को दयनीय बताते हुए अस्पताल उपाधीक्षक को फटकार लगायी.
समिति के सदस्यों ने सीधा आरोप लगाया कि सदर अस्पताल के प्रसव वार्ड में प्रतिमाह लगभग 450 बच्चों का जन्म हो रहा और जिन नवजात को एसएनसीयू में रखने की जरूरत होती है उन्हें अस्पताल के बदले निजी नर्सिंग होम के एसएनसीयू में भेज दिया जाता. राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, डॉ निरूत्तम प्रधान एवं नितिन सोनी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. मौके पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ श्रीनाथ एवं जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मो. नसीम मौजूद थे. कार्यक्रम पदाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया.
प्रसव वार्ड व एसएनसीयू के निरीक्षण के दौरान उन्हें कई लापरवाही नजर आयी. एसएनसीयू में अस्पताल प्रबंधन द्वारा वह रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं कराया गया. जिसमें यहां भरती होने वाले नवजात बच्चों की सूची है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने अस्पताल में ए ग्रेड नर्स द्वारा ड्यूटी रोस्टर संधारण पर भी आपत्ति जतायी और इसके लिए उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें