मुंगेर : शहर के बेलन बाजार के समीप पिछले दिनों हुए लूट-पाट की घटना का मुंगेर पुलिस ने चार दिनों में उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने लूट में शामिल गिरोह के मुख्य सरगना लल्लू पोखर गोढी टोला निवासी विक्रम सहनी उर्फ कंटर सहनी को लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इस घटना में लूटे गये सोने की चेन व अंगूठी भी बरामद की गयी. इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की भी पुलिस शिनाख्त कर ली है
और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 28 जून की सुबह हेमजापुर ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी अमित कुमार से बेलन बाजार एसकेडी स्कूल के समीप अपराधियों ने दो मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी एवं 6 हजार रुपये लूट लिया था. अनुसंधान में पता चला कि गोढी टोला लल्लू पोखर के अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें विल्लो सहनी के पुत्र विक्रम सहनी उर्फ कंटर सहनी शामिल है. पुलिस ने लूटे गये सोनी कंपनी के मोबाइल के साथ विक्रम को गिरफ्तार कर लिया.
उसके निशानदेही पर पुलिस ने मदन सहनी के पुत्र झुमका सहनी के घर छापेमारी की. जहां लूटी गयी सोने की अंगूठी बरामद हुई. जबकि दीना सहनी के पुत्र राजा सहनी के घर से सोने की चेन एवं दशरथ सहनी के पुत्र सन्नी सहनी के घर से माइक्रोमैक्स का मोबाइल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि घटना के समय झुमका सहनी ने एक गोली भी फायर किया था. झुमका, राजा एवं सन्नी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया.
एसपी ने बताया कि इस गिरोह में 10-15 की संख्या में अपराधी शामिल है जो सूनसान होने पर लूट की वारदात को अंजाम देता है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.