10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुजीत अध्यक्ष, तो महेश्वर बने सचिव

परिणाम. िबहार पुलिस एसोिसएशन रेल शाखा जमालपुर का चुनाव परिणाम घोषित चुनाव में जमालपुर, भागलपुर, झाझा, किऊल, नवादा, शेखपुरा तथा बड़हिया रेल थाना तथा एसआरपी कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों ने हिस्सा लिया. जमालपुर : हार पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा जमालपुर के नये अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजीत कुमार तो सचिव महेश्वर पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. रविवार […]

परिणाम. िबहार पुलिस एसोिसएशन रेल शाखा जमालपुर का चुनाव परिणाम घोषित

चुनाव में जमालपुर, भागलपुर, झाझा, किऊल, नवादा, शेखपुरा तथा बड़हिया रेल थाना तथा एसआरपी कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
जमालपुर : हार पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा जमालपुर के नये अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजीत कुमार तो सचिव महेश्वर पासवान निर्वाचित घोषित किये गये. रविवार को जमालपुर स्टेशन स्थित एसोसिएशन के कार्यालय में इसका त्रि-वर्षीय चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें अन्य तीन अधिकारियों का भी निर्वाचन हुआ. चुनाव पर्यवेक्षक सह बीएमपी-7 शाखा के प्रभारी अध्यक्ष विक्रमा राम, मंत्री दीनानाथ राम, संयुक्त मंत्री इम्तियाज खान तथा कोषाध्यक्ष रघुनंदन उरांव ने बताया कि चुनाव में जमालपुर, भागलपुर, झाझा, किऊल, नवादा, शेखपुरा तथा बड़हिया रेल थाना तथा
एसआरपी कार्यालय में पदस्थापित अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
इनमें कुल अधिकारियों की संख्या 95 थी. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव गुप्त मतदान द्वारा कराया गया. इनमें प्रत्येक पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. अंतिम परिणाम में अध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार को 44 तथा कृपासागर को 32, उपाध्यक्ष पद के मुरली प्रसाद सिन्हा को 53 तथा योगेंद्र उपाध्याय को 23 तथा सचिव पद के लिए महेश्वर पासवान को 51 एवं श्रीकांत रजक को 26 मत मिले. इसी प्रकार संयुक्त सचिव पद के लिए विशेश्वर शुक्ला को 51 तो बदन पासवान को 26 एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए गोपाल प्रसाद यादव को 45 तो विजय बहादुर राम को 29 मत मिले. मौके पर दर्जनों रेल पुलिस अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने विजयी पदाधिकारियों को बधाई दी व आशा की कि वे पुलिस के हक में आवाज उठाते रहेंगे ़
आवास मेरी प्राथमिकता : अध्यक्ष
बिहार पुलिस एसोसिएशन रेल शाखा जमालपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा है कि रेल पुलिस में तैनात अधिकारियों को समुचित आवास मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि रेल पुलिस अधिकारी के आवास में बिजली, पानी तथा शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है. इसके कारण अधिकारियों एवं उनके परिजनों को भारी समस्या का समाना करना पड़ता है. मुख्यालय से समन्वय बना कर वे इस समस्या के त्वरित उपाय के बारे में प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उम्र के हिसाब से रेल पुलिस अधिकारी को काम नहीं दिया जाता. वे इसके लिए भी कोई सर्वमान्य उपाय खोजेंगे. बीमारी एवं दुर्घटना की स्थिति में अधिकारियों को सर्वाधिक मदद की आवश्यकता होती है, जो उन्हें नहीं मिल पाती. साथ ही अवकाश की व्यवस्था भी सुविधाजनक नहीं है. इन दोनों समस्याओं को भी दूर करने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें