हवेली खड़गपुर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के विजयी घोषित किए गए 24 पंचायत समिति सदस्यों में अचानक 13 पंचायत समिति सदस्य तीर्थाटन पर चले गये हैं. जिसके कारण विरोधी खेमे में खलबली मच गयी है. बताया जाता है कि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी को प्राप्त करने के लिए सह और मात का खेल प्रारंभ हो गया. पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए शाम, दंड, भेद सभी कुछ अपनाया जा रहा है.
कहा जा रहा है कि प्रखंड प्रमुख बनाए जाने के लिए एक ग्रुप द्वारा 13 पंचायत समिति सदस्यों को हाइजेक कर अज्ञात स्थान पर ले कर चले गए है. ऐसा माना जा रहा है कि अब इन लोगो को मतदान के दिन ही वापस खड़गपुर लाया जाएगा. जबकि बाहर गए पंचायत समिति सदस्य के परिजनों का कहना है कि वे देवघर तीर्थ करने गए हैं. लेकिन एक साथ13 पंचायत समिति सदस्य के तीर्थाटन पर जाने की बात दाल में काला वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. इधर विरोधी गुट अन्य बचे पंचायत समिति सदस्य को अपने पक्ष में करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.