मुंगेर /बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के वरैल बासा में अपराधियों ने बुधवार की शाम बबलू मंडल को गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. परिजन घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. प्राप्त समाचार के अनुसार वरैल बासा निवासी 45 वर्षीय बबलू मंडल मजदूरी करता है. बुधवार की शाम अपराधियों ने उस पर गोलीबारी की.
अपराधियों द्वारा चलाई गयी तीन गोली उसके पेट में लगी. गोलीबारी करने के उपरांत अपराधी भाग निकले. परिजनों ने गंभीर स्थिति में उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां उसकी स्थति गंभीर बनी हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो आपसी विवाद में उसे गोली मारी गयी है. जबकि इलाज कराने पहुंचे उसके परिजन घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है.