14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर नहीं खुलता आरटीपीएस काउंटर

मुंगेर सदर : 12 बजे लेट नहीं तीन बजे भेंट नहीं वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा मुंगेर सदर प्रखंड का आरटीपीएस कार्यालय. सोमवार को दोपहर 12:30 बजे तक आरटीपीएस काउंटर की खिड़की खुली थी, लेकिन काउंटर कर्मी मौजूद नहीं थे. चिलचिलाती धूप के बीच अभ्यर्थी जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र लेने के लिए […]

मुंगेर सदर : 12 बजे लेट नहीं तीन बजे भेंट नहीं वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा मुंगेर सदर प्रखंड का आरटीपीएस कार्यालय. सोमवार को दोपहर 12:30 बजे तक आरटीपीएस काउंटर की खिड़की खुली थी, लेकिन काउंटर कर्मी मौजूद नहीं थे. चिलचिलाती धूप के बीच अभ्यर्थी जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र लेने के लिए कतारबद्ध थे. जिसकी फिक्र न तो वहां कार्यरत कर्मियों को थी और न ही अधिकारियों को.

चिलचिलती धूप में खड़े सुधांशु चौधरी, राकेश कुमार, पूनम कुमारी, सिया कुमारी, सरस्वती कुमारी सहित अन्य आवेदकों ने कहा कि पिछले चार दिनों से समय पर काउंटर खुलता ही नहीं है.
10 बजे से ही लाइन में खड़ा हैं कि कर्मी अब आयेंगे, लेकिन 12 बज गये अब भी कर्मी नहीं आये हैं. इन लोगों का कहना है कि जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र नहीं मिलने से परेशानी हो रही है, जबकि वहां बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि आवेदन प्राप्ति का समय 10:30 से शाम 03:30 बजे तक है, जबकि वितरण करने का समय 10:30 से 04:30 अंकित है. बावजूद काउंटर संख्या 3 एवं 4 पर दोपहर 12:30 बजे तक कर्मी उपस्थित नहीं थे.
कहते हैं अधिकारी
अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ने बताया कि वे चुनाव ड्यूटी में खड़गपुर में हैं. वैसे आरटीपीएस काउंटर के एक कर्मचारी को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है. वे अंचल कार्यालय पहुंचने पर इस संदर्भ में कुछ बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें