लक्ष्मीपुर : थाना क्षेत्र के नजारी गांव में सोमवार सुबह करंट लगने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी राजू मांझी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार राजू मांझी ससुराल लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत दुबरातरी गांव निवासी मत्तल मांझी के घर पर परिवार के साथ रहकर मजदूरी का काम करता था. राजू सोमवार को नजारी गांव में एक किसान के खेत में काम करने गया था.
खेत के पास पोल से लगे स्ट्रैक तार में करंट प्रवाहित होने के कारण राजू इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना मिलते ही बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, थानाध्यक्ष देवानंद पासवान घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के पत्नी मिरखी देवी को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20,000 रुपये का चेक तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये नकद दिया. पुलिस घटना स्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.