17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

मुंगेर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने बुधवार की दोपहर आरएसएस के सर संघ चालक मोहन मधुकर भागवत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंगेर पहुंचे. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेश कुमार व प्रचारक राम नवमी जी ने उनकी अगुवानी की. वे 28 मई तक […]

मुंगेर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने बुधवार की दोपहर आरएसएस के सर संघ चालक मोहन मधुकर भागवत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुंगेर पहुंचे. सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज में दक्षिण बिहार प्रांत के प्रचार प्रमुख राजेश कुमार व प्रचारक राम नवमी जी ने उनकी अगुवानी की. वे 28 मई तक मुंगेर में रहेंगे और आरएसएस के प्रशिक्षण वर्ग में स्वयंसेवकों से सीधा संवाद करेंगे.

230 कार्यकर्ता प्राप्त कर रहे प्रशिक्षण : सरस्वती विद्या मंदिर में संघ शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न राज्यों से आये 230 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

इस प्रशिक्षण वर्ग में बिहार के साथ ही अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मिजोरम, मेघालय, मिणपुर, अंडमान-निकोबार, असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कार्यकर्ता शामिल हैं. बताया जाता है कि वे तीन दिनों तक विभिन्न प्रांतों से आये स्वयंसेवकों के बीच बौद्धिक वर्ग व शिक्षा वर्ग के माध्यम से आरएसएस की नीतियों को कारगर बनायेंगे. संघ प्रमुख का बुधवार को परिचय वर्ग आयोजित हुआ. इसमें उन्होंने स्वयंसेवकों से परिचय प्राप्त कर अपने नीतियों व सिद्धांतों को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया. प्रशिक्षण वर्ग में देश व राज्य के कई प्रमुख हस्ती शिरकत कर रहे हैं.

अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल सदस्य हस्तीमल यहां मुख्य वर्ग पालक की भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा धर्म जागरण संगठन के क्षेत्र प्रमुख सुवेदार सिंह, आरएसएस दक्षिण बिहार के प्रांत प्रचारक रामनवमी प्रसाद, आरएसएस के प्रांत सेवा प्रमुख काली मोहन सिंह व आरएसएस के वर्ग कार्यवाहक मदन मोहन पांडेय मुंगेर में कैंप कर रहे हैं. इधर संघ प्रमुख के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंध बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें