शुद्ध पेयजल मिलना तो दूर शीतल जल भी नहीं
Advertisement
साहब के लिए चिल्ड वाटर, मरीजों के लिए हॉट
शुद्ध पेयजल मिलना तो दूर शीतल जल भी नहीं है उपलब्ध मुंगेर : जी हां! सदर अस्पताल में साहब के लिए भले ही चिल्ड वाटर की व्यवस्था हो जाती है किंतु मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल तो दूर, सामान्य जल भी मिलना दूभर हो गया है. अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण मरीजों को टंकी […]
है उपलब्ध
मुंगेर : जी हां! सदर अस्पताल में साहब के लिए भले ही चिल्ड वाटर की व्यवस्था हो जाती है किंतु मरीजों के लिए शुद्ध पेयजल तो दूर, सामान्य जल भी मिलना दूभर हो गया है. अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण मरीजों को टंकी का गर्म पानी ही नसीब हो रहा है. जिसकी शुद्धता की भी कोई गारंटी नहीं है.
वाटर कूलिंग मशीन उगल रहा गरम पानी: सदर अस्पताल में लगाये गये वाटर कूलिंग मशीनों में कई तो खराब पड़े हुए हैं. जो ठीक भी हैं, उससे काफी गरम पानी निकल रहा है. जिसे पीने से मरीज दूर भागते हैं. मजबूरी का आलम यह है कि जान बचाने के लिए मरीजों को बाहर से बोतलबंद पानी खरीदनी पड़ रही है. बावजूद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के पेयजल की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जबकि डॉक्टर ड्यूटी रूम में लगे वाटर कूलिंग मशीन से शीतल जल निकल रही है.
कहीं बूद की दरकार, कहीं बहाया जा रहा बेकार : इस तपती गरमी में अस्पताल के रोगी जहां बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं. वहीं डॉक्टर ड्यूटी रूम के बाहर लगे कूलिंग मशीन से पानी बेकार बह रहा है और स्थिति यह बनी है कि रोगी के परिजनों को बोतल बंद पानी के सहारे इस तपिश में प्यास बुझानी पड़ रही.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वाटर कूलिंग मशीन को ठीक करने के लिए कारीगर को बुलाया गया है. जल्द ही मशीन को ठीक कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement