12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब की 14032 बोतल व 9071 पाउच किये गये नष्ट

मुंगेर में एक अप्रैल को पूर्ण शराब बंदी रही, बिहार स्टेट वैबरेज कोरपोरेशन लिमिटेड की जो विदेशी शराब की दुकान खुलनी थी वह नहीं खुल पायी. शनिवार से दुकान खुलने की संभावना है. 16 दुकानों की बंदोबस्ती की जा चुकी है. मुंगेर : जिले में प्रशासनिक स्तर पर बीती रात वैबरेज कोरपोरेशन के गोदाम में […]

मुंगेर में एक अप्रैल को पूर्ण शराब बंदी रही, बिहार स्टेट वैबरेज कोरपोरेशन लिमिटेड की जो विदेशी शराब की दुकान खुलनी थी वह नहीं खुल पायी. शनिवार से दुकान खुलने की संभावना है. 16 दुकानों की बंदोबस्ती की जा चुकी है.
मुंगेर : जिले में प्रशासनिक स्तर पर बीती रात वैबरेज कोरपोरेशन के गोदाम में रखे 14,032 बोतल व 9,071 देशी शराब के पाउच को नष्ट कर दिया गया. जबकि जिले के सभी 52 दुकानों को सील कर उसके विदेशी शराब को अपने स्टॉक में ले लिया गया. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस जिले में कुल 52 शराब की दुकानें पूर्व से संचालित थी.
जिसे पूरी तरह बंद कर दिया गया. देशी शराब को नष्ट करने व विदेशी शराब तथा बीयर को बीएससीबीएल के गोदाम में लाने के लिए 53 टीम गठित की गयी थी. रात भर यह प्रक्रिया चलती रही. उन्होंने बताया कि किसी भी दुकान में देशी शराब नहीं था.
जबकि वैबरेज कोरपोरेशन के गोदाम में 200 एमएल का 9,071 पाउच तथा 200 एमएल का 13,833 बोतल एवं 400 एमएल का 199 बोतल देशी शराब को नष्ट कर दिया गया. गैर सरकारी शराब की दुकानों में मात्र 9970 शराब की बोतलें पायी गयी. जिसे बीएससीबीएल के स्टॉक में दर्ज कर लिया गया. इसके तहत 750 एमएल का 6607, 375 एमएल 1539 एवं 140 एमएल का 1824 बोतल शामिल हैं. साथ ही 750 एमएल का 476 बीयर को भी स्टॉक में जमा करा लिया गया.
9.41 करोड़ लगेगा 16 दुकानों का अनुज्ञा शुल्क
मुंगेर. शराब की दुकानें अब भले ही बिहार सरकार के उपक्रम बिहार राज्य वैबरेज कारपोरेशन लिमिटेड के तहत संचालित होगी. लेकिन इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर उन्हें अनुज्ञा शुल्क का भुगतान करना होगा. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जिले में 16 दुकानों की बंदोबस्ती की जा चुकी है.
साथ ही प्रति दुकान प्रतिमाह 4 लाख 90 हजार 220 रुपये अनुज्ञा शुल्क जमा करना होगा. इसके तहत जिले में 16 दुकानों का प्रतिमाह अनुज्ञा शुल्क 78 लाख 45 हजार 520 रुपया होगा. जबकि एक साल में यह राशि 9 करोड़ 41 लाख 22 हजार 240 रुपये होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें