Advertisement
मुंगेर : गुलजारपोखर में दो पक्षों में झड़प, तनाव
मुंगेर : मुंगेर शहर के गुलजारपोखर में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद असामाजिक तत्वों ने पथराव किया और आधा दर्जन दुकानों में तोड़-फोड़ की व कई चक्र गोलियां भी चलायी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे. उपद्रवी तत्वों ने […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के गुलजारपोखर में शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों के बीच उत्पन्न तनाव के बाद असामाजिक तत्वों ने पथराव किया और आधा दर्जन दुकानों में तोड़-फोड़ की व कई चक्र गोलियां भी चलायी. घटना की सूचना मिलते ही डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एसपी आशीष भारती घटनास्थल पर पहुंचे. उपद्रवी तत्वों ने पुलिस पर भी पथराव किया और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
बाता-बाती से बढ़ता चला गया विवाद : घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक दुकान पर पहुंच कर रंगदारी की मांग की.
इसी दौरान बाता-बाती होते हुए विवाद बढ़ गया और दुकानदार के साथ मारपीट भी की. देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गये और पथराव शुरू कर दिया गया. उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ भी की. कई चक्र गोलियां भी चलने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया गया.
पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद मौके पर एसपी, डीएम, दंगा नियंत्रण वाहन समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मामले को शांत कराया गया. पुलिस को हल्का बल प्रयाेग भी करना पड़ा. कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. समाचार प्रेषण तक डीएम-एसपी सहित कई थानों की पुलिस माैके पर कैंप कर रहे थे.
शहर के कई चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती की गयी है. स्थिति तनावपूर्ण पर नियंत्रण में है. घटना की सूचना पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो सलाम भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मो सलाम ने जिला प्रशासन से उपद्रवियों की शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement