19 मार्च को जमालपुर-मुंगेर के बीच होगा स्पीड ट्रायल
Advertisement
मुख्य संरक्षा आयुक्त आज करेंगे रेलवे ट्रैक का निरीक्षण
19 मार्च को जमालपुर-मुंगेर के बीच होगा स्पीड ट्रायल जमालपुर : मुंगेर-जमालपुर एवं गंगा रेल ब्रिज के ट्रैक का निरीक्षण बुधवार को रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या द्वारा किया जायेगा. यह निरीक्षण का कार्य 19 मार्च तक चलेगा और इसके बाद कभी भी इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो […]
जमालपुर : मुंगेर-जमालपुर एवं गंगा रेल ब्रिज के ट्रैक का निरीक्षण बुधवार को रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्या द्वारा किया जायेगा. यह निरीक्षण का कार्य 19 मार्च तक चलेगा और इसके बाद कभी भी इस रेलखंड पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या बुधवार की प्रात: जमालपुर पहुंचेंगे. जहां से वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रॉली से जमालपुर-मुंगेर के बीच बिछी नयी रेल पटरी का निरीक्षण करेंगे. उनके ट्रॉली के आगे आगे सीआरएस कैरेज चलेगा.
जिसमें कुल आठ कोच होंगे. दिन के एक बजे तक जमालपुर से मुंगेर के बीच निरीक्षण कार्य संपन्न करने का कार्यक्रम तय है. जबकि दूसरे चरण में उनका निरीक्षण कार्य अपराह्न 3 बजे से एक घंटे के लिए आरंभ होगा. जिस दौरान वे मुंगेर से पूर्व मध्य रेलवे के सीमा क्षेत्र का जायजा लेंगे. इसके अलावा गुरुवार से शनिवार को वे पूर्व रेलवे के मुंगेर रेलवे स्टेशन से पूर्व मध्य रेलवे के उमेश नगर रेलवे स्टेशन के बीच नवनिर्मित गंगा रेल पुल सहित रेलवे ट्रैक के निरीक्षण को अंजाम देंगे.
इस क्रम में मुंगेर-जमालपुर सेक्शन पर आगामी 19 मार्च को स्पीड ट्रायल होगा. जिसके तहत एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement