19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत सम्मेलन में शास्त्रीय संगीत पर झूमे दर्शक

जमालपुर : ख्याति प्रसिद्घ तबला वादक तथा आकाशवाणी कलाकार स्व. सच्चिदानंद राय के 16 वीं पुण्यतिथि पर रविवार की देर रात्रि हसनगंज इंगलिश में विराट संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन संगीत प्रेमी अमरेश कुमार सिंह,संजय पोद्दार, संजीव पाठक कृपा सागर तथा शंकर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की […]

जमालपुर : ख्याति प्रसिद्घ तबला वादक तथा आकाशवाणी कलाकार स्व. सच्चिदानंद राय के 16 वीं पुण्यतिथि पर रविवार की देर रात्रि हसनगंज इंगलिश में विराट संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन संगीत प्रेमी अमरेश कुमार सिंह,संजय पोद्दार, संजीव पाठक कृपा सागर तथा शंकर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुकुंद बिहारी के एकल तबला वादन से हुआ़ जिस पर संगीत प्रेमी झूमने पर विवश हो गये.

एकल सोलो पर छोटी बच्ची शालिनी के साथ तबले पर संगत भी छोटे-छोटे बच्चे आयुष एवं मयंक ने किया़ परशुराम प्रसाद ने मालकोस में बंदिश गाकर लोगों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों का आनंद दिलाया. उनके साथ तबले पर विजय विश्व ने संगत की. निर्मल जैन ने भजन व गजल की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया़ शंकर राय ने उनके साथ तबले पर संगत दी. कृपा सागर ने राग पीलू में दादरा की प्रस्तुति की़ बोल था बरसन लागे सवन बुंदिया राजा, तोरे बिन लागे न मोरा जिया़

उन्होंने गजल की भी प्रस्तुति की जिसके बोल थे दिल की बात लबों तक लाकर अब तक हम दुख सहते हैं. उनके साथ तबला पर मुकुंद राय ने संगति की़ अंत में गोपाल दास की सारंगी ने श्रोताओं का मन मोहलिया़ तबला पर संगति गोपाल राय ने की़ सोनम, हिमांशु तथा धनंजय की प्रस्तुति की भी सराहना की गई़ कार्यक्रम में क्षेत्र के संगीत प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें