जमालपुर : ख्याति प्रसिद्घ तबला वादक तथा आकाशवाणी कलाकार स्व. सच्चिदानंद राय के 16 वीं पुण्यतिथि पर रविवार की देर रात्रि हसनगंज इंगलिश में विराट संगीत सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन संगीत प्रेमी अमरेश कुमार सिंह,संजय पोद्दार, संजीव पाठक कृपा सागर तथा शंकर राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुकुंद बिहारी के एकल तबला वादन से हुआ़ जिस पर संगीत प्रेमी झूमने पर विवश हो गये.
एकल सोलो पर छोटी बच्ची शालिनी के साथ तबले पर संगत भी छोटे-छोटे बच्चे आयुष एवं मयंक ने किया़ परशुराम प्रसाद ने मालकोस में बंदिश गाकर लोगों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों का आनंद दिलाया. उनके साथ तबले पर विजय विश्व ने संगत की. निर्मल जैन ने भजन व गजल की प्रस्तुति कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया़ शंकर राय ने उनके साथ तबले पर संगत दी. कृपा सागर ने राग पीलू में दादरा की प्रस्तुति की़ बोल था बरसन लागे सवन बुंदिया राजा, तोरे बिन लागे न मोरा जिया़