जमालपुर : सांसद तथा जन अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने एससीआरए को लेकर मंगलवार को इरिमी के निदेशक एके गुप्ता से भेंट की. उन्होंने इरिमी के विभिन्न क्रिया कलापों की जानकारी ली. निदेशक ने उन्हें बताया कि वहां एससीआर को छोड़ कर भी रेल अधिकारियों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके साथ ही रेल अधिकारियों को वहां नई तकनीकी के बारे में रिफ्रेशर कोर्स भी कराया जाता है.
सांसद को बताया गया कि एससीआरए को बंद करने संबंधी गजट जारी नहीं किया गया है.