जमालपुर : बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ शाखा, मुंगेर के तत्वावधान में डॉ यूपी वर्मा अच्छू राम हरि लाल बालिका उच्च विद्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुमुद कुमारी सिन्हा ने की. बैठक में कहा गया कि 24 जनवरी को पटना में शिक्षा मंत्री के समक्ष अनुदान नहीं वेतन दो का मुद्दा उठाया जायेगा.
जिसमें राज्य के वित्तरहित कर्मी भाग लेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 जनवरी को मुंगेर से वित्तरहित कर्मी पटना के लिए रवाना होंगे. मौके पर राजेंद्र प्रसाद मोदी, महेश प्रसाद मानव, अरुण कुमार, डॉ अमोद कुमार सिंह, प्रेमलता कुमारी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे.