12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर शहर में पांच लाख की आबादी पर महज दो एंबुलेंस

1099 एंबुलेंस के चालक व इएमटी फरवरी से फिर जा सकते हैं हड़ताल पर मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों एंबुलेंस की भारी किल्लत है. सिर्फ शहरी क्षेत्र ही यदि बात करें तो यहां पांच लाख की आबादी पर मात्र दो एंबुलेंस उपलब्ध है. जिसके कारण इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों को […]

1099 एंबुलेंस के चालक व इएमटी फरवरी से फिर जा सकते हैं हड़ताल पर

मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों एंबुलेंस की भारी किल्लत है. सिर्फ शहरी क्षेत्र ही यदि बात करें तो यहां पांच लाख की आबादी पर मात्र दो एंबुलेंस उपलब्ध है. जिसके कारण इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं लंबित वेतन की भुगतान की मांग को लेकर फरवरी माह से 1099 एंबुलेंस के चालक व इएमटी फिर से हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिससे यहां पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी और भी बढ़ने वाली है.
102 नंबर के एक एंबुलेंस पड़े हैं खराब
कहने को तो सदर अस्पताल में 102 नंबर के दो एंबुलेंस हैं. किंतु पिछले चार माह से एक एंबुलेंस खराब है. जिसके कारण एक ही एंबुलेंस द्वारा मरीजों को लाया व पहुंचाया जा रहा है. यदि मरीज को लकर एंबुलेंस पटना या भागलपुर चला गया तो फिर इस बीच में मरीजों को निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता है. जिसके कारण बीपीएल कार्ड धारी मरीजों को भी मुफ्त सेवा के जगह किराया भड़ना पड़ जाता है.
108 एंबुलेंस का परिचालन है बंद
संविदा समाप्त हो जाने के कारण नवंबर 2015 से 108 नंबर का एंबुलेंस सेवा बंद है. जबकि 108 नंबर एंबुलेंस के रहने से गंभीर मरीजों व घटनात्मक स्थिति में काफी सहयोग मिलता था.
कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक: अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल के निजी एंबुलेंस को भी जरूरत पड़ने पर मरीजों के सेवा में भेजा जाता है. 102 नंबर का एंबुलेंस भी शीघ्र ही ठीक होकर आ जायेगा. 108 नंबर एंबुलेंस का पुन: निविदा नहीं हो पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें