19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर डिलेवरी में बरती जा रही अनियमितता पर डीलरों में असंतोष

डोर डिलेवरी में बरती जा रही अनियमितता पर डीलरों में असंतोष प्रतिनिधि , मुंगेर फेयर प्राइस डीलर्स संघ शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश साह ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. डीलरों ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम, मुंगेर के जिला प्रबंधक, […]

डोर डिलेवरी में बरती जा रही अनियमितता पर डीलरों में असंतोष प्रतिनिधि , मुंगेर फेयर प्राइस डीलर्स संघ शाखा मुंगेर की बैठक सोमवार को कंपनी गार्डन में हुई. उसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश साह ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. डीलरों ने कहा कि बिहार राज्य खाद्य निगम, मुंगेर के जिला प्रबंधक, गोदाम प्रबंधक, परिवहन कर्ता द्वारा फुट कैलेंडर के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत निर्धारित समय पर खाद्यान्न विक्रेता के दुकान पर नहीं पहुंचाया जाता है. विक्रेता को गोदाम पर जाने पर खाद्यान्न की आपूर्ति की जाती है जो पूरी तरह गलत है. डीलरों ने कहा कि जहां गेहूं व चावल खराब किस्म की आपूर्ति की जाती है. वहीं सही वजन भी नहीं दिया जाता है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित मासिक बैठक में डोर डिलेवरी के तहत निर्धारित समय एवं खाद्यान्न सही वजन में विक्रेता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. लेकिन आदेश का पालन नहीं हो रहा है. जिला संघ द्वारा भी डिलेवरी में बरती जा रही है घोर अनियमितता के बारे में डीएम को भी जानकारी दी गयी. बैठक में कहा गया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उपभोक्ताओं को पीएचएच के राशन कार्ड उपलब्ध हो गया है. जबकि शहरी क्षेत्र एवं देहाती क्षेत्र में उपभोक्ताओं को कूपन प्राप्त नहीं हो रहा है और उपभोक्ता विक्रेता पर गेहूं व चावल देने का दबाव बना रहे हैं. जिससे डीलरों के समक्ष कई प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो रही है. उपभोक्ता एवं विक्रेता के कठिनाई को अविलंब दूर किया जाय. मौके पर सुरेंद्र कुमार सिंह, दयानंद यादव, प्रेम शंकर, नीलमणि कुमार, मो. सलाह उद्दीन, शिवचंद्र प्रसाद साह, साधना कुमारी, वीणा देवी सहित अन्य मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें