13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डवासियों की परेशानी, सड़क पर बहता है पानी

वार्डवासियों की परेशानी, सड़क पर बहता है पानी फोटो संख्या : 1 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : बीच सड़क पर बहता नाला का पानी प्रतिनिधि, मुंगेर सड़क व नाले के अभाव में वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेवपुर बिसबट्टी के वांशिदे घरेलू पानी को बीच सड़क पर बहा रहे हैं. इस क्षेत्र में […]

वार्डवासियों की परेशानी, सड़क पर बहता है पानी फोटो संख्या : 1 एवं फोटो नाम के साथ फोटो कैप्सन : बीच सड़क पर बहता नाला का पानी प्रतिनिधि, मुंगेर सड़क व नाले के अभाव में वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेवपुर बिसबट्टी के वांशिदे घरेलू पानी को बीच सड़क पर बहा रहे हैं. इस क्षेत्र में सड़क जर्जर बना हुआ है और लोग नालों के बीच ही चलने को मजबूर हैं. लगता ही नहीं कि यह शहरी क्षेत्र की सड़क है. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है. बताया जाता है कि शिवरेज कार्य के दौरान सड़क को गड्ढ़े में तब्दील कर दिया गया. तब से आजतक न तो सड़क का निर्माण हो पाया और न ही नाला का. स्थिति यह बनी है कि इस पथ में ऑटो तो दूर रिक्शा चालक तक जाना नहीं चाहता. जिसके कारण मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल भरा होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण ऐसी दुर्दशा बनी हुई है. कहते हैं वार्डवासी सड़क व नाले की सुविधा नदारद फोटो : सरोजनी देवी मुंगेर : वासुदेवपुर निवासी सरोजनी देवी का कहना है कि वासुदेवपुर-बिसबट्टी रोड में सड़क के अभाव में रिक्शा चालक आना नहीं चाहता. यहां नाले की भी समस्या विकराल है और लोग बीच सड़क पर ही कच्ची नाला के माध्यम से घरेलू पानी को बहाते हैं. ——–ऑटो व रिक्शा भी नहीं आना चाहता फोटो : तारणी सिंह मुंगेर : बुजुर्ग तारणी सिंह कहते हैं कि कुछ वर्ष पूर्व शिवरेज कार्य के दौरान सड़क को तहस-नहस कर दिया. जिसके कारण रिक्शा चालक व स्कूली बच्चों के वाहन भी इस पथ में प्रवेश करने से आनाकानी करते हैं. निगम को चाहिए कि इस दिशा में उचित कार्रवाई करें. ————बीच सड़क पर बहता है नाले का पानी फोटो : जयप्रकाश सिंह मुंगेर : वार्ड वासी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सड़क के अभाव में रोगी को इलाज कराने के लिए पैदल लेकर मुख्य पथ तक जाना पड़ता है. यहां न तो नाला है और न ही सड़क. नाला भी है तो वह भी कच्ची है और लोग बीच सड़क पर ही पानी बहाते हैं. जिससे हमेशा-किच-किच की स्थिति बनी रहती है. कहते हैं पार्षद वार्ड पार्षद नीलू सिंह ने कहा कि जिला योजना से सड़क व नाले की योजना पारित है. इसकी राशि नगर निगम को मिल चुकी है बावजूद कार्य नहीं किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें