पहाड़ पर तंबू डालकर हो रहा मिनी गन फैक्टरी का संचालन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद निर्मित हथियार लेकर भागे संचालक फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हथियार बनाते (फाइल फोटो) प्रतिनिधि : मुंगेर दियारा क्षेत्र के बाद अब जिले के पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जहां नक्सलियों के संरक्षण में तंबू डाल कर दर्जनों मिनी गन फैक्टरियां चलायी जा रही और बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण हो रहा. शनिवार को एसएसबी व एसटीएफ के साथ नयारामनगर थाना के बर्रा पहाड़ पर नौ मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया. लेकिन इस छापेमारी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. अलबत्ता यह कि निर्मित हथियार को लेकर संचालक भागने में सफल रहा. टेंट लगा कर हो रहा संचालन शनिवार को नक्सलियों के खिलाफ काली पहाड़ से लेकर खड़गपुर की पहाड़ी तक पुलिस का सर्च अभियान चला. जब अभियान में शामिल जवान बर्रा पहाड़ पहुंची तो देखा कि टेंट लगा हुआ था और उसमें आधे दर्जन मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. इससे पूर्व भी पाटम पहाड़, उम्भीवनवर्षा पहाड़, ऋषिकुंड पहाड़ पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा था. कैसे भाग गये संचालक पुलिस का मानना है कि जब जवान पहाड़ के प्रथम लेयर पर था तो मिनी गन फैक्टरी संचालक ने उसे देख लिया. पुलिस जब तक पहाड़ पर चढ़ती तब तक निर्मित हथियार लेकर संचालक भाग निकला. अब सवाल यह उठता है कि एसएसबी, एसटीएफ एवं सैप जवानों की इतनी संख्या रहने के बावजूद आखिर संचालक कैसे भाग गये. भाग कर आखिर वे लोग कहां छुप गये. दियारा छोड़ चढ़े पहाड़ पर मुंगेर अवैध हथियार निर्माण एवं तस्करी के लिए देश भर में मशहूर है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण होता है. जबकि दियारा क्षेत्र में भी अनाज के साथ ही हथियार की खेती की जाती है. अब दियारा क्षेत्र में अपनी जगह बनाने के बाद संचालक पहाड़ की ओर रूख किया है. पहाड़ पर बड़े पैमाने पर हथियार निर्माण किया जा रहा है. नक्सली संरक्षण में हो रहा संचालन नक्सली संरक्षण में पहाड़ों पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. जिस पहाड़ पर थाना पुलिस नहीं चढ़ती उस पहाड़ पर आखिर बिना नक्सली के कैसे कोई अवैध कारोबार कर रहा. माना जा रहा है कि इस धंधे से जहां नक्सली एक ओर अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है. वहीं दूसरी ओर हथियार के मामलों में संगठन को मजबूत बना रहे हैं. कहते हैं पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि दियारा एवं अन्य क्षेत्रों में पुलिस की लगातार छापेमारी से हथियार निर्माण लगभग बंद हो गया है. अब वे लोग पहाड़ की ओर रुख किया है. जिसके खिलाफ पुलिस पहाड़ पर भी छापेमारी कर रही है.
BREAKING NEWS
पहाड़ पर तंबू डालकर हो रहा मिनी गन फैक्टरी का संचालन
पहाड़ पर तंबू डालकर हो रहा मिनी गन फैक्टरी का संचालन भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद निर्मित हथियार लेकर भागे संचालक फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : हथियार बनाते (फाइल फोटो) प्रतिनिधि : मुंगेर दियारा क्षेत्र के बाद अब जिले के पहाड़ों पर बड़े पैमाने पर मिनी गन फैक्टरी का संचालन किया जा रहा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement