नववर्ष में डोली धरती, सहमे लोग प्रतिनिधि , मुंगेर नववर्ष में सोमवार की अहले सुबह धरती डोली. लोग ठंड की परवाह किये बगैर ही बिना चादर के घर से बाहर निकल गये. लोगों की चीख-पुकार भी होने लगी और लोग सहमे रहे. सुबह लगभग 4:35 बजे अचानक धरती डोलने लगी. लोग उस समय रजाई और कंबल के अंदर दुबके हुए थे. तभी एकाएक पलंग, चौकी व खटिया डोलने लगी. धरती डोलने के साथ ही अधिकांश लोगों की नींद टूटी और लोग कंबल व रजाई फेंक कर घर के बाहर निकल आये. लोगों को यह भी सूधी नहीं रही कि भीषण ठंड पड़ रही है. लोग बिना चादर के ही खुले स्थान पर आ गये. बच्चे-बूढे व अन्य सभी भाग कर बाहर निकल गये. लोगों के कोलाहल से भी अन्य सोये लोगों की नींद खुल गयी और धरती डोलने की बात सुन सीधे घर से निकल कर बाहर भाग आये. लोगों की माने तो सुबह सबेरे धरती डोलने लगी और रूक-रूक कर तीन-चार बार लोगों ने भूकंप का एहसास किया. जिसके कारण लोग काफी डरे सहमे दिखे. खास कर बच्चे घर में प्रवेश होने को तैयार नहीं हुए. लोग अहले सुबह से ही जगे ही रह गये. लोगों का कहना है कि पिछले 6-7 माह से लगातार धरती डोल रही है. जो किसी अनहोनी की आशंका को व्यक्त कर रही है. पिछले दिनों भी भूकंप आयी. जिसका केंद्र देवघर बताया गया था. लोग भयभीत है कि कहीं कभी तेज का भूकंप आने का तो संकेत नहीं दे रहा है.
नववर्ष में डोली धरती, सहमे लोग
नववर्ष में डोली धरती, सहमे लोग प्रतिनिधि , मुंगेर नववर्ष में सोमवार की अहले सुबह धरती डोली. लोग ठंड की परवाह किये बगैर ही बिना चादर के घर से बाहर निकल गये. लोगों की चीख-पुकार भी होने लगी और लोग सहमे रहे. सुबह लगभग 4:35 बजे अचानक धरती डोलने लगी. लोग उस समय रजाई और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement