11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वद्यिालयों का शक्षिाधिकारी गुणवत्तापूर्ण करें निरीक्षण

विद्यालयों का शिक्षाधिकारी गुणवत्तापूर्ण करें निरीक्षण प्रतिनिधि, मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्वशिक्षा अभियान के तहत बनाये जा रहे विद्यालय भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी आदेश दिया गया. वे शनिवार को समाहरणालय में शिक्षा […]

विद्यालयों का शिक्षाधिकारी गुणवत्तापूर्ण करें निरीक्षण प्रतिनिधि, मुंगेर जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शिक्षाधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का गुणवत्तापूर्ण निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही सर्वशिक्षा अभियान के तहत बनाये जा रहे विद्यालय भवनों के निर्माण कार्य में तेजी लाने का भी आदेश दिया गया. वे शनिवार को समाहरणालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग में जिला स्तर पर सात अधिकारी तैनात हैं. बावजूद विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा जो चिंता का विषय है. उन्होंने अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालय का निरीक्षण करने तथा निरीक्षण के दौरान छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति, शिक्षण व्यवस्था, मध्याह्न भोजन सहित विद्यालय में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. बैठक में बताया गया कि जिले के चार प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद हैं. इसमें बरियारपुर का कुमार व चिड़ैयाबाद, जमालपुर के मुस्तफाचक व सदर प्रखंड के नौवागढ़ी विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं चल रहा. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान ही बरियारपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को चिड़ैयाबाद मध्य विद्यालय जाकर स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया. डीएम के निर्देश पर जब बीडीओ विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय में ताला लगा था. जिलाधिकारी को जब बीडीओ ने इसकी जानकारी दी तो वे काफी नाराज हुए और संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश दिये. उन्होंने सभी कर्मियों के आज का वेतन काटने का भी निर्देश दिया. कल्याण व शिक्षा विभाग बनाये समन्वय बैठक के दौरान जिले में छात्रवृत्ति वितरण की बदहाल स्थिति पर जिलाधिकारी ने कल्याण व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अबतक जिले के 128 विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. जिस पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिन विद्यालयों की सूची शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उन विद्यालयों को छात्रवृत्ति मद की राशि आरटीजीएस के माध्यम से भेज दी गयी है. अधर में 500 कमरों का निर्माणशिक्षा विभाग के समीक्षा के दौरान बताया गया कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले में 3603 विद्यालय के कमरों का निर्माण वित्तीय वर्ष 2014-15 में किया जाना था. जिसमें अबतक 3103 कमरों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि 98 कमरों के निर्माण में भूमि की समस्या है. जिसके कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है. जबकि शेष विद्यालय कमरों का निर्माण चल रहा है. जिलाधिकारी को बताया गया कि विद्यालय भवन निर्माण के मद में भारत सरकार द्वारा प्राप्त 7.10 करोड़ की राशि के असमायोजन का मामला शीघ्र ही निबटा लिया जायेगा. अबतक 4 करोड़ की राशि का समायोजन किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें