लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी अब तक नहीं हुई है अलाव की व्यवस्थाफोटो संख्या :फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर जैसे- जैसे दिसंबर का माह खत्म हो रहा है, वैसे- वैसे ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में भले ही धूप खिली लेकिन सुबह और शाम में कनकनी से लोग ठिठुरते रहे. सुबह की शीतलहरी व शाम की कनकनी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग कंबल के सहारे किसी तरह रात गुजार रहे हैं. किंतु दिन में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. कनकनी के आगे भगवान भास्कर का ताप भी अब फीका पड़ने लगा है. दिन में भी लोगों को स्वेटर, चादर, मफलर व टोपी का सहारा लेना पड़ रहा है.नहीं हुई है अलाव की व्यवस्थातापमान का पारा भले ही लुढ़क 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया हो किंतु अब तक प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर के चौक- चौराहों, बस स्टैंड व अस्पतालों में अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोगों को ठिठुरते हुए रात बितानी पड़ रही है. खास कर रिक्शा चालकों को रात्रि के समय ठंड में खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अगले चार दिनों का संभावित तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम27 दिसंबर 23 डिग्री से. 10 डिग्री से.28 दिसंबर 23 डिग्री से. 11 डिग्री से.29 दिसंबर 24 डिग्री से. 12 डिग्री से.30 दिसंबर 24 डिग्री से. 11 डिग्री से.
लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी
लुढ़का पारा, बढ़ी कनकनी अब तक नहीं हुई है अलाव की व्यवस्थाफोटो संख्या :फोटो कैप्सन : प्रतिनिधि, मुंगेर जैसे- जैसे दिसंबर का माह खत्म हो रहा है, वैसे- वैसे ठंड का प्रकोप भी बढ़ रहा. शनिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में भले ही धूप खिली लेकिन सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement