मुंगेर : रोम जल रहा था और नीरो वंशी बजा रहा था वाली कहावत मुंगेर पुलिस पर चरितार्थ हो रही है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मोटर साइकिल चोरों के आतंक से वाहन मालिक परेशान हैं. पुलिस सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य का इतिश्री कर रही है. पर चोरों को गिरफ्तार करने में मुस्तैदी नहीं दिखा रही.
जिले में इन दिनों लगातार मोटर साइकिल चोरी की वारदात हो रही है. लेकिन पुलिस चारों तक नहीं पहुंच पा रही है. 23 नवंबर को सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज से घर के आगे से नवीन कुमार की मोटर साइकिल को चोरों ने चुरा लिया. कासिम बाजार थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. लेकिन चोर का कोई अता-पता नहीं चल पाया.
दिसंबर के प्रथम सप्ताह में जमालपुर जुबली बेल चौक स्थित व्हाइट हाउस के पोर्टिको से रोहित कुमार का पैशन प्रो मोटर साइकिल की चोरी चोरों ने कर ली. जबकि 12 दिसंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार से शिवानंद की मोटर साइकिल को उसके क्लिनिक के सामने से चोरी कर लिया.
शिवानंद फिजियोथेरेपिस्ट है और वाहन क्लिनिक के बाहर लगा कर अंदर इलाज में व्यस्त थे. 21 दिसंबर को वार्ड सदस्य राजू ठाकुर के भाई सोनू कुमार की मोटर साइकिल को बेलन बाजार स्थित डॉ सुनील सिंह के क्लिनिक के सामने से चोरों ने चुरा लिया. सोनू मोटर साइकिल क्लिनिक के बाहर खड़ा कर मरीज को देखने अंदर गया.
बाहर आया तो मोटर साइकिल गायब था. उसी दिन बड़ा बाजार स्थित बेलन बाजार फाड़ी के बगल से अरुण कुमार की मोटर साइकिल चोरों ने चुरा लिया.
सबसे अहम बात यह है कि मोटर साइकिल की लगातार चोरी हो रही है. पर पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पा रही है. जबकि जमालपुर एवं कोतवाली पुलिस को कुछ सीसी टीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है. बावजूद चोर का अब तक पता पुलिस नहीं लगा सकी है. इधर लगातार मोटर साइकिल चोरी से वाहन मालिकों में दहशत व्याप्त हो गया है.