दो दर्जन सूअर को जहर खिला कर मारा, भाई ने बहन पर दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मरा सूअर प्रतिनिधि. तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के पशु हाट में दो दर्जन सूअर को जहर खिला कर मार दिया. इस संदर्भ में सूअरों के मालिक मनोज डोम ने थाने में आवेदन देकर अपनी बहन पर ही सूअरों को जहर खिला कर मारने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. मनोज डोम ने पुलिस को बताया कि वह दो दर्जन सूअर पशु हाट के एक पुराने सूखे कुएं में पालता था. जब वह धोबिया पोखर सोने के लिए जा रहा था तो देखा कि उसकी बहन रंजु देवी जानवर को खाना खिलाने के लिए कुछ खाना लेकर जा रही है. मैंने जब उससे पूछा कि कहां जा रही हो तो उसने बताया कि मैं जानवर को खाना खिलाने जा रही हूं. रात्रि में ही उसने मेरे सूअर को जहर मिला कर खाना खिला दिया. जिसके कारण मेरे सभी सूअर मर गये. मनोज ने बताया कि उसकी बहन चरित्रहीन है. इसका मैं बराबर विरोध करता हू. इसके कारण वह मुझसे हमेशा नाराज रहती है. इसी विरोध के चलते उसने मेरे सभी सूअर को जहर खिला कर मार डाला. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने कहा कि मनोज के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है.
दो दर्जन सूअर को जहर खिला कर मारा, भाई ने बहन पर दर्ज करायी प्राथमिकी
दो दर्जन सूअर को जहर खिला कर मारा, भाई ने बहन पर दर्ज करायी प्राथमिकी फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : मरा सूअर प्रतिनिधि. तारापुर तारापुर थाना क्षेत्र के पशु हाट में दो दर्जन सूअर को जहर खिला कर मार दिया. इस संदर्भ में सूअरों के मालिक मनोज डोम ने थाने में आवेदन देकर अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement